मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल की इमारत के लिए लगेंगे 216 करोड
आवश्यक मनुष्यबल और यंत्र सामग्री खरीदी के लिए 243 करोड का खर्च
अमरावती/दि.08– जिले के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय और उससे संलग्नित 430 बेड के अस्पताल के निर्माण के लिए शासन ने जगह मंजूर की है. इस कारण यहां जल्द ही वैद्यकीय महाविद्यालय और अस्पताल की इमारत का निर्माण शुरु होने वाला है. इसके लिए करीबन 216.75 करोड रुपए तथा आवश्यक मनुष्यबल और यंत्र सामग्री के लिए 243 करोड रुपए अनुमानित खर्च को शासन से मंजूरी मिली है.
विश्व स्वास्थ्य विभाग के मानक के मुताबिक 1 हजार की आबादी के लिए एक डॉक्टर रहना आवश्यक है. लेकिन महाराष्ट्र में 1 हजार आबादी के पीछे डॉक्टर का प्रमाण 0.84 है. इस कारण राज्य में डॉक्टरों की कमी रहने से वैद्यकीय शिक्षा विभाग और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के अधिकांश पद रिक्त है. ग्रामीण और बहुल क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कर देने में दुविधा निर्माण होती है और इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए 14 जुलाई 2023 को राज्य के 9 शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को मंजूरी दी गई थी. इसमें अमरावती जिले के मेडिकल कॉलेज का भी समावेश है.
* ऐसा है अनुमानित खर्च का आंकडा
– 28.90 करोड वैद्यकीय महाविद्यालय की प्रशासकीय इमारत
– 13.60 करोड अचिकित्सालयीन व चिकित्सालयीन विभाग
– 95.52 करोड अस्पताल की इमारत
– 78.73 करोड कर्मचारी आवास और विद्यार्थी छात्रावास
– 34.70 करोड 448 पद निर्मिती के लिए चार साल का खर्च
– 42.29 करोड 983 पद निर्मिती के लिए चार साल का खर्च
* आवश्यक यंत्र सामग्री उपकरण खरीदी खर्च
– 120 करोड आवश्यक यंत्र सामग्री उपकरण खरीदी खर्च
– 15.31 करोड बाह्यस्त्रोत खर्च
– 31.03 करोड दैनंदिन आवर्ती खर्च