अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – महावितरण के अमरावती परिमंडल अंतर्गत अमरावती व यवतमाल जिले की घरेलु, वाणिज्यिक व औद्योगिक क्षेत्र के बिजली ग्राहकों की तरफ बिजली बिल के 217 करोड़ से अधिक बकाया है. बकायादार ग्राहकों से चालू बिजली बिल सहित बकाया न भरने पर बिजली आपूर्ति खंडित किये जाने की जानकारी मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण ने दी.
बिजली बिल वसुली को अमल में लाने के निर्देश भी पुष्पा चव्हाण व्दारा सभी अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों को दिए. अमरावती परिमंडल अंतर्गत घरेलु, वाणिज्यिक व औद्योगिक वर्ग के (लघुदाब) ग्राहकों की तरफ बिजली देयक केक 217 करोड़ बकाया है. कोरोना काल में महावितरण के बकाया बिजली बिल की वसुली ही ठप होने से महावितरण को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते महावितरण की आर्थिक दिक्कत को देखते हुए परिमंडल के सभी बकाया बिजली ग्राहकों से चालू बिजली बिल सहित बकाया शीघ्र भरकर महावितरण की अखंडित सेवा का लाभ लेने का आवाहन मुख्य अभियंता ने किया है.
-
इस तरह है बकाया
परिमंडल अंतर्गत आने वाले लघु दाब वर्ग के बकाया में अमरावती जिले के घरेलु वर्घ के 2,58,447 ग्राहकों की तरफ 99.06 करोड़, 18,525 वणिज्यिक ग्राहकों की तरफ 12.76 करोड़ और औद्योगिक वर्ग के 3,598 ग्राहकों की तरफ 10.92 करोड़ बकाया है. यवतमाल जिले के 1,99,856 घरेलु ग्राहकों की तरफ 71.02 करोड़, 14,780वाणिज्यिक ग्राहकों की तरफ 10.39 करोड़ और औद्योगिक वर्ग के ग्राहकों की तरफ 3,821 बिजली ग्राहकों की तरफ 13.56 करोड़ बिजली देयक बकाया है.