अमरावती

जिले के कोविड अस्पतालों में 2176 बेड रिक्त

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई सुस्त

  • अलग-अलग वर्गवारी के 45 हॉस्पिटल शुरू

  • 24 निजी अस्पतालों का भी समावेश

अमरावती/दि.31 – विगत जनवरी माह से कोविड संक्रमण की रफ्तार बढने के चलते जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी तहसीलों में कोविड मरीजों के इलाज हेतु अस्पताल शुरू किये गये. जिनमें 24 निजी अस्पतालों का भी समावेश रहा. इस समय जिले में कुल 45 कोविड हॉस्पिटल, कोविड हेल्थ सेंटर तथा कोविड केयर सेंटर शुरू है. जिनमें कुल 3 हजार 91 बेड उपलब्ध है. किंतु इन दिनों कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त हुई है और होम आयसोलेशन में रहनेवाले मरीजों की संख्या भी बढी है. जिसके चलते जिले के कोविड अस्पतालों में इस समय 2 हजार 176 बेड रिक्त है.
ज्ञात रहे कि, विगत जनवरी माह से कोविड संक्रमण की रफ्तार बढनी शुरू हुई और फरवरी माह के दौरान हालात विस्फोटक हो गये. ऐसे में सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या कम पडने लगी. इसी दौरान प्रशासन की ओर से 24 निजी कोविड अस्पतालों को शुरू करने की अनुमति दी गई. जिले में इस समय 26 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल, 4 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा 15 कोविड केयर सेंटर शुरू है. कोविड संक्रमण की लगातार अनियंत्रित होती स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा सतत प्रयास करते हुए सभी तहसीलों में कोविड हॉस्पिटल शुरू किये गये. इसके तहत अमरावती शहर सहित अचलपुर व वरूड में स्थित सरकारी कोविड अस्पतालों में कुल 1 हजार 741 बेड उपलब्ध कराये गये. जिनमें 231 आयसीयू, 142 वेंटिलेटर, 210 ऑक्सिजन व 336 जनरल बेड इस समय रिक्त है. ऐसी रिपोर्ट जिला शल्य चिकित्सक द्वारा दी गई है.

‘सीसीसी’ में सर्वाधिक बेड रिक्त

जिले की 13 तहसीलों सहित अमरावती के विमवि व वलगांव स्थित वृध्दाश्रम में शुरू किये गये कोविड केयर सेंटर यानी सीसीसी में सर्वाधिक 1 हजार 205 बेड उपलब्ध कराये गये है. जहां पर इस समय केवल 121 बेड पर ही मरीज भरती है और 1084 बेड पूरी तरह से रिक्त पडे है. इसके अलावा डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के 1741 में से केवल 737 बेड पर ही मरीज भरती है. साथ ही डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के 145 बेड में से केवल 57 बेड पर मरीज भरती है और 88 बेड रिक्त पडे है.

होम आयसोलेशन में 2929 मरीज

जिन मरीजों के घरों में प्रसाधन गृह की सुविधा रहनेवाले स्वतंत्र कमरे है, ऐसे मरीजोें को 14 दिनों तक होम आयसोलेशन में रहने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी जाती है. जिले में इस समय मनपा क्षेत्र में 1815 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1114 मरीज इस सुविधा का लाभ ले रहे है. वहीं अब तक 16 हजार 372 मरीज होम आयसोलेशन का लाभ ले चुके है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय 2 हजार 929 मरीजों द्वारा होम आयसोलेशन में रहने की वजह से जिले के सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों पर काम का बोझ हलका हुआ है.

निजी अस्पतालों के दर

जनरल बेड – 4,000 रूपये
ऑक्सिजन बेड – 7,500 रूपये
वेंटिलेटर बेड – 9,000 रूपये

कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति

अस्पताल    कुल बेड   रिक्त बेड
डीसीएच        1,741     1,004
डीसीएचसी       145         88
सीसीसी        1,205      1,084
कुल           3,091      2,176

Related Articles

Back to top button