मुंबई दि.17– सितंबर और अक्तूबर माह में हुई अतिवृष्टि से खेत की फसल और खेत जमीन को हुए नुकसान की भरपाई के 222 करोड रुपए राजस्व व वन विभाग ने गुरुवार को आयुक्त को वितरित किये है. अमरावती और नागपुर विभाग के किसानों को इसका लाभ मिलेगा और पुणे विभाग के सोलापुर जिले के कुछ किसान इस नुकसान भरपाई के लिए पात्र माने गए.
राज्य में सितंबर और अक्तूबर माह में बडे पैमाने में अतिवृष्टि हुई. उसकी नुकसान भरपाई शिंदे-फडणवीस सरकार ने दुगुना देने का निर्णय लिया था. उसके लिए 5 हजार 439 करोड रुपए मंजूर कर वितरित किये. परंतु नागपुर और अमरावती विभाग के आयुक्त ने भरपाई का फिर से प्रस्ताव भेजा था, वह मांग प्रलंबित थी. उस भरपाई की 222 बरोड 32 लाख रुपए की रकम विभागीय आयुक्त को गुरुवार के दिन वितरित की गई है. जिसमें अमरावती विभाग को 179 करोड रुपए प्रदान किये गए. इसका लाभ 1 लाख 46 हजार किसानों को होगा. नागपुर विभाग के लिए 31 करोड 44 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई. इसका लाभ 30 हजार किसानों को होगा. पुणे विभाग के सोलापुर जिले के लिए 4 करोड 61 लाख रुपए की भरपाई मंजूर की गई है, 3 हजार 558 किसानों को लाभ मिलेगा.