अमरावती/दि.16 – कोरोना जैसी संक्रामक व जानलेवा बीमारी का संक्रमण जारी रहने के दौरान ही महावितरण के सभी अधिकारी व कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को सुचारू व अबाधित रखने हेतु लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है. इस दौरान विगत एक वर्ष में अमरावती परिमंडल अंतर्गत अमरावती व यवतमाल जिले के कुल 218 महावितरण कर्मी कोविड संक्रमण की चपेट में आये है. जिनमें 10 महिलाओं व 208 पुरूषों का समावेश है. इसमें से 137 अधिकारी व कर्मचारी इलाज पश्चात कोविड मुक्त हो गये है. वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गयी. साथ ही इस समय 78 संक्रमितों का इलाज जारी है.
बीमा कवच का मिलेगा लाभ
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य अभियंता दिलीप खानंदे ने बताया कि, महावितरण के सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों का ग्रुप स्वास्थ्य बीमा निकाला गया है. साथ ही कोविड संक्रमण होने तथा स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या आने पर समन्वय कक्ष प्रमुख, नोडल अधिकारी व दोनों जिलों के जिम्मेदार अधिकारियों से सीधे संपर्क करने का आवाहन किया गया है. इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान महावितरण के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत उनके परिजनोें को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मिले और उन्हें कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगायी जाये, इस हेतु स्वास्थ्य महकमे के साथ समन्वय साधने के लिए विशेष समन्वय कक्ष की स्थापना की गई है. जिसकी जिम्मेदारी कार्यकारी अभियंता (प्रशासन) भारतभूषण अवगड को दी गई है. साथ ही उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी सुर्यकांत फलटणकर को इस कक्ष का नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ प्रबंधक सचिन जीवने व सहायक विधी अधिकारी श्रीकांत चेडे को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा अमरावती जिला कार्यकारी अभियंता (प्रशासन) प्रतिभा शंभरकर व प्रबंधक सुहास देशपांडे तथा यवतमाल जिला कार्यकारी अभियंता (प्रशासन) संजय खंगार व प्रबंधक हिरामण नागपुरे को समन्वय कक्ष में सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.