जेसीआई अमरावती क्लासिक का 21 वां पदग्रहण समारोह
नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ डागा व पदाधिकारियों ने संभाला पदभार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ -स्थानीय गांधी चौक स्थित होटल रैलीश में रविवार को जेसीआई अमरावती क्लासिक के 21 वे पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ डागा व उनकी टीम ने पदभार संभाला.
व्यक्तिगत विकास के क्षेत्र में कार्य करनेवाली जेसीआय यह एकमात्र सस्था है. इसके अंतर्गत विभिन्न जोन में विभिन्न अध्याय कार्यरत है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अध्यक्ष जेसी अनूप गांधी चंद्रपुर, आयपीजेडपी जेसी निर्मल मुणोत, पदग्रहण अधिकारी के रूप में अंचल उपाध्यक्ष शिवराज टेकाडे, 2020 के अध्यक्ष सुनील बजाज, सचिव आश्ीाष मुंधडा, योगिता ओझा, निखिल राठी, जुनियर जेसीरेट अध्यक्ष भूमिका सोनी, प्रफुल्ल वानखडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया गया. साल 2020 के अध्यक्ष सुनील बजाज ने वर्षभर लिए गये विविध उपक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यकारिणी की उपलब्धियों का वर्णन किया. साल 2020 में अध्यक्ष सुनील बजाज के मार्गदर्शन में विविध उपक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने और बेहतरीन कार्य के लिए हाल ही में संगठन के कुछ पदाधिकारियो को विविध पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आशीष मुंधडा, सौरभ डागा, योगिता ओझा, आशीष शर्मा, अजय पिंजानी, आशीष दहेकर, आशीष करूले, को इन पुरस्कारों से नवाजा गया. इसके अलावा गणेश शर्मा, निलेश शर्मा, कार्तिक बच्चा, निखिल राठी, पंकज कटारिया, पूर्वाध्यक्षों में भरत शर्मा, निर्मल मुणोत, बिलाल जालियावाला, प्रफुल्ल वानखडे, अजय मंगरूलकर, सुषमा मुणोत, प्रवीण ओझा, रघु परमार, रंगारी तथा अनिल मुणोत, प्रवीण ओझा, रघु परमार, रंगारी तथा अनिल मुणोत को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इसके अलावा जेसीआई क्लासिक को उल्लेखनीय कार्य के साथ प्लॅटीनयम लोन ट्राफी से नवाजा गया.सालभर बेहतरीन कार्य करनेवाले जेसी विंग के अध्यक्ष निखिल राठी, जेसी रेट योगिता ओझा, प्रफुल्ल वानखडे, आशीष शर्मा के साथ क्विल प्रतियोगिता में अमिता मुणोत, निलेश शर्मा, गणेश शर्मा व अन्य कार्यक्रमों में सोनम, पंकज कटारिया, उपमा देवडा, मधुर वर्मा, रघु परमार, भ्ाूमिका सोनी को सम्मानित किया गया.
पूर्व अध्यक्ष सुनील बजाज ने जेसीआई अमरावती क्लासिक के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ डागा को पद की शपथ दिलाई.पश्चात नई कार्यकारिणी की घोषणा कर अध्यक्ष सौरभा डागा ने सदस्यों को शपथ दिलाई. वर्ष 2021 की क्लासिक की कार्यकारिणी में आयपीसी सुनील बजाज, सचिव तुषार बांगानी, सहसचिव पराग सोमाणी, कोषाध्यक्ष आशीष दहेकर, उपाध्यक्ष व डारेक्टर्स, मैनेजमेंट एरिया, उपाध्यक्ष आशीष मुंधडा, डायरेक्टर गोकुल बूब, ट्रनिग क्षेत्र, उपाध्यक्ष आशीष करूले, डायरेक्टर निखिल राठी, प्रोग्राम क्षेत्र बीपी निलेश शर्मा, डायरेक्टर प्रतीक पुरवार, बिजनेस एण्ड इंटरनेशनल एरिया, आशीष शर्मा, यशराज देवडिया, अजय पिंजानी, जेसीरेट चेअरपर्सन अनन्या मंगरूलकर, जूनियर जेसी चेअरमन स्वागत, मुणोत, जेसीरेट चेअरपर्सन राशि करूले का समावेश रहा. कार्यक्रम में नवनियुक्त कार्यकारिणी को अतिथियों द्बारा शुभकामनाए दी गई.