अमरावतीमुख्य समाचार

दीपार्चन में दुर्गा पूजा का 21वां वर्ष

सारबोजोनिन कमिटी के अभिजीत सेन अध्यक्ष

* शनिवार को महाषष्टी पर होगी स्थापना
अमरावती/दि.27 – राजापेठ के दीपार्चन (रामार्पण हॉल) में आगामी शनिवार 1 अक्तूबर को महाषष्टी उपलक्ष्य श्री दुर्गा पूजा का प्रारंभ होगा. ऐसी घोषणा अमरावती सारबोजोनिन दुर्गा पूजा कमिटी के संयोजक डॉ. अरविंद सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि, रविवार 2 अक्तूबर को सुबह 5.32 बजे महासप्तमी की पूजा होगी. उल्लेखनीय है कि, समर्थ कालोनी स्थित कमिटी का दुर्गा पूजा का यह 21वां वर्ष है. पूजा कमिटी मेें पुरुषों के साथ महिला कार्यकारी सदस्यों का भी समावेश है. जो सहपरिवार 5 दिवसीय उत्सव मनाता आया है.
* कमिटी ने इनका समावेश
अध्यक्ष-अभिजीत सेन, उपाध्यक्ष- हिमांशु बैनर्जी, बासुदेव बैनर्जी, सचिव- विकास घोष, बप्पी घोरई, सह सचिव- अरुण आदक, किशोर सामंत, निताई घोरई, कोषाध्यक्ष प्रदीप पॉल, पिंटू सामंत, पूजा सचिव किंकर घोरई, बुद्धदेव बेरा. विशेष कार्यकारी सदस्यों में बिबेक मलिक, प्रमोद वर्मा, सजल मंडल, रुपचंद मालिक, श्रीकांत गुछाईत, संदीप बेरा, मृणाल बैनर्जी, शिशिर माझी, सुनिलकुमार सिंग, निर्मलेंदु साहा, दिपंकर माझी, बप्पी बेरा, दिनबंधु मालिक, बी. के. गुरु, सपन मोदी और महिला कार्यकारी सदस्यों में श्रीमति चयनिका सेन, चैती बैनर्जी, करबी सिन्हा, छंदा बैनर्जी, रिंकु घोरई, रीता करंजी, अपर्णा हालदार, गौरी अय्यर, हिरामोती साहा, स्वप्ना घोष, मीठू आदक, तपती माझी, नंदिनी बैनर्जी, अर्पिता बैनर्जी, देबोलिना सामंत, मालती घोरई और कल्पना भट्टाचार्य का समावेश है. विजया दशमी बुधवार 5 अक्तूबर को सुबह 10.42 बजे दर्पण विसर्जन होगा.

Related Articles

Back to top button