एक ही घर में निकले 22 कोबरा
अमरावती/दि.31 – बारिश के मौसम दौरान घर में सांप निकलना बेहद सामान्य बात हो सकती है. किंतु एक ही घर में बेहद जहरीले रहनेवाले 22 सांप निकलने की घटना अपने आप में बेहद दुर्लभ कही जा सकती है और ऐसा मामला भातकुली तहसील अंतर्गत उत्तमसरा गांव में उजागर हुई है. जहां एक ही घर में कोबरा प्रजाति के 22 सांप निकले. जिन्हें पूरे दिनभर कडी मशक्कत के बाद पकडकर सुरक्षित ढंग से पोहरा के जंगल में छोड दिया गया. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तमसरा गांव निवासी मंगेश सायंके कुछ दिनों के लिए अपने परिवार सहित बाहरगांव गये हुए थे. जहां से गुरूवार को वापिस लौटने पर उन्हें घर के दरवाजे के पास सांप की केंचुली दिखाई दी. जिसकी अनदेखी करते हुए वे अपने दैनिक कार्यों में मग्न हो गये. किंतु शाम में बिस्तर लगाते समय कोबरा सांप दिखाई दिया. जिसके बाद मंगेश व उनकी पत्नी मंदा सायंके ने तत्काल अपने बच्चों को घर से बाहर निकाला तथा वसा संस्था के सर्पमित्र भूषण सायंके को इसकी सूचना दी. पश्चात भूषण सायंके ने इस सांप को सुरक्षित पकड लिया, लेकिन दूसरे दिन सुबह रसोई घर में और दो कोबरा सांप दिखाई दिये. जिससे घर में हडकंप मच गया. इसके बाद शुरू किये गये खोज कार्य के दौरान कुल 22 कोबरा सांप बरामद किये गये. एक के बाद एक कोबरा सांप बरामद होते जाने की वजह से सायंके परिवार सहित पूरे उत्तमसरा गांव में हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं सांपों का यह पूरा कुनबा बरामद करने के बाद भूषण सायंके व पंकज मालवे ने इन सांपों की जानकारी वन विभाग को दी और सभी सांपों को पोहरा स्थित जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड दिया. इस समय वन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे.