अमरावती

धामणगांव में मिले २२ कोरोना मरीज

२७८ कोरोनागस्त, ११ की मौत

धामणगांव रेलवे/दि.५ – तहसील में कोरोना महामारी का संकट दिन-प्रतिदिन गहरता जा रहा है. शनिवार के दिन तहसील में २२ नए मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद तहसील में दो माह २७८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जबकि अब तक ११ की मौत हो चुकी है. तहसील में रोगियों की संख्या पिछले दो माह में तीन गुना हुई है. शहर में भी शुरु में केवल ७ मरीज थे, जो अब १२७ हो गए. जिसमें से ७३ ठीक हुए और ७ की मौत हुई है. जबकि ४० होम आयसोलेशन में उपचार ले रहे है.
कोरोना ने तहसील के २६ गांवों को अपनी चपेट में लिया है. जिनमें गिरोली, मंगरुल दस्तगीर, जलगांव आर्वी, तिवरा, कामनापूर, शेंदुरजना खुर्द, आसेगांव, जलका पटाचे, भील्ली, नारगावडी, अंजनसिंगी, अंजनवती, पिंपलखुटा, जुना धामणगांव, चिंचपूर, ढाकुलगांव, गव्हा गव्हाणी, निंबोरा बोडखा, विटाला, सोनेगांव खर्डा, वाठोडा बु, कावली, निंबोली कासारखेड, विरुल रोंघे का समावेश है.

१५२ नागरिक कोरोना मुक्त

तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. १५२ लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं, जबकि २९ लोगों का अभी भी विभिन्न स्थानों पर इलाज चल रहा है.
– डॉ. हर्षल क्षीरसागर

लक्षणवाले कराए जांच

धामणगांव शहर और परिसर में कोरोना टेस्ट बढाई गई है. यह परीक्षण शहर में प्रतिदिन दोपहर १२.३० बजे आयोजित किया जाता है. यदि कोरोनाग्रस्तों पर तत्काल इलाज किया जाता है, तो रोगी जल्दी ठीक हो जाते है. इस वजह से जिन लोगों को लक्षण है, वे ग्रामीण अस्तपाल में आकर जांच करा ले.
– डॉ. महेश साबले, अधीक्षक, ग्रामीण अस्पताल

Related Articles

Back to top button