अमरावतीमहाराष्ट्र

178 गौशाला को 22 करोड अनुदान

गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मूंधडा की घोषणा

अमरावती /दि. 6– महाराष्ट्र गौसेवा आयोग और पशुसंवर्धन विभाग ने गोवर्धन गोवंश समिति योजना अंतर्गत 324 तहसीलों की 178 गौशाला को 22 करोड 83 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की है. आयोग के अध्यक्ष शेखर मूंधडा ने कहा कि, गौशाला को सक्षम और संपन्न करने के लिए यह बडा कदम है.
मूंधडा ने बताया कि, 40 गौशाला को 15-15 लाख, 53 गौशाला 20-20 लाख और 85 गौशाला को 25-25 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा. अनुदान का उपयोग भी गौशाला को कार्यशाला आयोजित कर बतलाया जाएगा. मूंधडा ने बताया कि, महाराष्ट्र में 1 करोड 39 लाख गौवंश है. देशी गौवंश का जतन करते हुए एक भी गाय कसाई के पास नहीं जाएगी, इसके लिए पहल की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button