अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में गाज गिरने से 22 मौतें!

जान पर भारी पड रही बारिश और आसमानी बिजली

* सवा माह में 24 जानें गई, करोडों का नुकसान भी हुआ
अमरावती/दि.11– विगत 1 जून से लेकर 8 जुलाई तक यानी सवा माह के दौरान अमरावती संभाग के पांच जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आसमानी गाज की चपेट में आने की वजह से 22 लोगों की मौत हुई है. वहीं बाढ के पानी में बह जाने की वजह से एक तथा वर्षाजनीत हादसे की वजह से एक व्यक्ति की जान गई, यानी विगत 1 जून से शुरू हुआ बारिश का मौसम 22 लोगों की जान पर भारी पडा है. इसके अलावा इस सवा माह के दौरान 35 बडे व 48 छोटे दुधारू जानवरों के साथ ही मेहनत का काम करनेवाले 31 बडे जानवरों की भी मौतें हुए है. जिनका पंचनामा करते हुए सरकार एवं प्रशासन द्वारा संबंधितों को मुआवजे की राशि देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
वहीं इस दौरान संभाग के 111 गांव और 804 परिवारोें के 2 हजार 558 लोग बाढ व बारिश की वजह से प्रभावित हुए. जिनमें से 475 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थलांतरित किया गया.

Back to top button