अमरावती /दि.8– जिले की जनसंख्या 28 लाख 88 हजार 745 है. जिसमें से 22 लाख 51 हजार 875 नागरिक साक्षर है और अब भी 6 लाख 36 हजार 570 नागरिक निरक्षर है. ऐसी जानकारी शिक्षा विभाग द्बारा दी गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि, इन सभी निरक्षरों को नवसाक्षर अभियान के अंतर्गत साक्षर बनाया जाएगा.
बता दें कि, समूचे देश में राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति 2020 पर अमल करना शुरु किया गया है. जिसके तहत नवसाक्षर उपक्रम अंतर्गत शिक्षा विभाग द्बारा निरक्षरों की खोज करते हुए उन्हें गांव की शाला में पढाने-लिखाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें साक्षर बनाया जाएगा. ज्ञात रहे कि, प्रतिवर्ष पूरी दूनिया में 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1966 से साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी. जिसके पीछे मुख्य उद्देश्य था कि, लोगों में शिक्षा को लेकर जागरुकता बढाई जा सके और पूरी दुनिया में लोगों का शिक्षा की ओर ध्यान दिलाया जा सके.
साक्षर व सक्षम समाज बनाने हेतु प्रतिवर्ष विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्बारा इस वर्ष 1 सितंबर से 8 सितंबर की कालावधि के दौरान साक्षरता सप्ताह चलाया जा रहा है. जिसके तहत समूचे जिले में अभियान चलाते हुए नागरिकों को शिक्षा का महत्व बताया जा रहा है. शिक्षा विभाग द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले की कुल जनसंख्या 28 लाख 88 हजार 445 है. जिसमें से 22 लाख 51 हजार 875 नागरिक साक्षर है और 6 लाख 36 हजार 570 नागरिक निरक्षर है. निरक्षरों में ग्रामीण क्षेत्र के 4 लाख 50 हजार 463 तथा शहरी क्षेत्र के 1 लाख 84 हजार 107 नागरिकों का समावेश है. ऐसा शिक्षा विभाग द्बारा बताया गया है.
* जिले मेे वरिष्ठ स्तर से मिले निर्देशानुसार नवसाक्षरता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके संदर्भ में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है. साक्षर सप्ताह निमित्त शिक्षा से संबंधित जनजागृति मुहिम भी चलाई जा रही है.
– सैय्यद राजीक सैय्यद गफ्फार,
प्रभारी शिक्षाधिकारी.
* क्या कहती है जिले की आंकडेवारी
कुल जनसंख्या – 28,88,445
पुरुष – 14,80,768
महिला – 14,07,677
कुल साक्षर – 22,51,875
पुरुष – 12,07,104
महिला – 10,44,771
कुल निरक्षर – 3,63,570
पुरुष – 2,73,664
महिला – 3,62,906
* जिले में निरक्षरों की तहसीलनिहाय संख्या
तहसील निरक्षर महिला पुरुष
मनपा क्षेत्र 3,186 1,848 1,338
अमरावती ग्रा. 898 521 377
अचलपुर 1,644 960 684
अंजनगांव सुर्जी 957 559 398
भातकुली 676 395 281
चांदूर बाजार 1,189 694 495
चांदूर रेल्वे 618 361 257
चिखलदरा 1,183 492 350
धामणगांव रेल्वे 842 492 350
धारणी 1,874 1,094 780
दर्यापुर 1,040 607 433
मोर्शी 1,111 649 462
नांदगांव खंडे. 860 502 358
तिवसा 649 379 270
वरुड 1,473 862 614
कुल 18,203 10,614 7,589