अमरावतीमहाराष्ट्र

वडाली और चांदूर रेलवे वन क्षेत्र में दुर्घटना में 22 तेंदुओं ने गंवाई जान

जन्म दर बढा, फिरभी नहीं थम रहा मृत्यु दर

* जंगल महामार्ग बन रहा खतरनाक
अमरावती/दि.13-वडाली और चांदूर रेल्वे वनपरिक्षेत्र में 2009 से 16 वर्षों की अवधि में विभिन्न कारणों से 22 तेंदुओं की जान चली गई. ऐसी हर घटना वडाली-चंदूर रेलवे वन विभाग में दर्ज की जाती है. इनमें से अधिकतर सडक दुर्घटनाएं थीं.
वडाली और चांदूर रेलवे वन क्षेत्रों में तेंदुओं के संरक्षण और विकास के लिए आवश्यक जैव विविधता, वन, पर्यावरण और अधिवास के कारण, इन वन क्षेत्रों में तेंदुओं की संख्या काफी हद तक बढ गई है. हालांकि, यह तथ्य चिंताजनक है कि तेंदुओं की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. वन विभाग को इसका समाधान ढूंढने की जरूरत है. जंगल से होकर गुजरने वाला महामार्ग वन्यजीवों, विशेषकर तेंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा है.
* चांदुर रेलवे वन क्षेत्र में 11 तेंदुओं की मौत
कारला-चिरोडी मार्ग पर, पाथरगांव क्षेत्र में, वाढोणा क्षेत्र में, कुर्‍हा क्षेत्र में, कुएं में गिरकर तथा तलेगांव क्षेत्र, शेंदुरजना क्षेत्र, तिवसा क्षेत्र, चिरोड़ी क्षेत्र के साथ-साथ मार्डी क्षेत्र, पश्चिम में किसी वाहन की टक्कर से चिरोडी क्षेत्र, चिरोडी वन क्षेत्र और 11 चांदूर रेलवे वन क्षेत्र में सडक हादसों और अन्य कई कारणों से 11 तेंदुओं की जान चली गई. इसमें छोटे-बडे नर और मादा तेंदुओं की मौत हो गई है.
* वडाली वन क्षेत्र में 11 तेंदुओं की मौत
उत्तर वडाली वन क्षेत्र, दक्षिण वडाली वन क्षेत्र, नागपुर अकोला महामार्ग क्षेत्र, वैष्णोदेवी महामार्ग क्षेत्र, वाघामाई महामार्ग क्षेत्र, धबधबा पुल के पास महामार्ग क्षेत्र में, नांदगांव पेठ टोलनाका के पास महामार्ग परिसर में, गौरी इन होटल के आगे महामार्ग क्षेत्र में, पाचशे क्वॉटर्स के पास, भवानी तलाव वन क्षेत्र, भानखेडा वन क्षेत्र आदि वडाली वन क्षेत्र में 11 तेंदुओं ने सडक दुर्घटनाओं और विभिन्न कारणों से अपनी जान गंवा दी. इसमें छोटे-बडे नर और मादा तेंदुओं की मौत हो गई है.
* दुर्घटनाएं रोकने के लिए निर्माण विभाग को पत्र
सडक दुर्घटनाओं में तेंदुओं और वन्यजीवों की मौत को रोकने के लिए चांदूर रेलवे वन विभाग ने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को पत्र दिया है. पत्र में तेंदुओं और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए मार्ग के विविध स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने व अन्य उपायों का उल्लेख किया गया है.
* पालतू जानवरों के शिकार की घटनाएं
वडाली और चांदूर रेलवे के जंगल में तृणभक्षी जानवरों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है. इसलिए, जंगल में तेंदुओं को भोजन श्रृंखला आसानी से उपलब्ध होने पर भी उनके द्वारा गांव के बाहरी इलाके में आकर पालतू जानवरों का शिकार करने और उन्हें मारने की घटनाएं होती रहती हैं.

Back to top button