अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीईटी में गणित के 22 प्रश्न गलत !

छात्र- छात्राएं चिंतित

* कुछ तो रो रहे
* अभियांत्रिकी प्रवेश की महत्वपूर्ण टेस्ट
अमरावती/ दि. 28- अभियांत्रिकी प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण एमएससीईटी के रविवार को हुए 14 वें सत्र के एक्जाम में गणित के 50 में से 22 प्रश्नों के पर्यायी उत्तर गलत रहने की शिकायत छात्र-छात्राएं कर रहे हैं. उनका कहना है कि आधे प्रश्न चूक जाने से उनकी दो वर्षो के परिश्रम पर पानी फिर सकता है. हालांकि विद्यार्थियों ने अभी इस बारे में कोई डिमांड अधिकृत रूप से नहीं उठाई है. किंतु मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विद्यार्थी चिंता में डूब गये हैं. कुछ तो रो रहे हैं. वहीं सीईटी की तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
जानकारों ने जताई चिंता
शिक्षा जगत के विशेषज्ञों ने भी सीईटी के महत्वपूर्ण पर्चे में बच्चों की गणित के विषय में 22 प्रश्न चूक जाने संबंधी शिकायत पर चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि बच्चे न केवल चिंतित है. बल्कि कुछ तो रो उठे हैं. एक छात्र योगेश ने सवाल उठाया कि प्रश्न के ऑप्शन गलत दिए गये. जिससे उनका वर्ष खराब न हो जाए. इसमें विद्यार्थियों की क्या गलती ? विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के इस सवाल पर कहा है कि निश्चित ही सीईटी को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. इन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करनेवाले विद्यार्थियों को पूरे अंक दिए जाने चाहिए.
बता दें कि अच्छे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सीईटी में बेहतर प्रदर्शन करना होता है. इसके लिए छात्र- छात्राएं न केवल विशेष कोचिंग करते हैं बल्कि पूरे वर्ष परिश्रम करते हैं. बडे टेंशन में रहकर एक्जाम देते हैं. जबकि यह भी कहा गया कि पिछले 19 अप्रैल से शुरू सीईटी के 14 सत्र बगैर किसी शिकायत या विवाद के निपट गये थे. 15 वें सत्र में ही खासकर गणित के परचे में 22 प्रश्नों के पर्यायी उत्तर गलत दिए गये. जिससे शिकायत की जा रही है कि करेक्ट ऑप्शन ओवरलैप नहीं हो गये. ?

Back to top button