* भूषण सनके, उपाध्याय, बलकट नामजद
अमरावती /दि.25– जिला महिला सहकारी बैंक की अचलपुर शाखा में 36 लाख रुपए का लोन घोटाला उजागर हुआ. पिछले कई दिनों से इस घोटाले की सर्वत्र चर्चा चल रही थी. अब पुलिस ने ऋषिकेश भामोदकर की शिकायत पर तीन प्रमुख आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. कुल 3602440 रुपए का फ्रॉड होने की शिकायत भामोदकर ने अचलपुर थाने में दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार नामजद आरोपियों में भूषण काशीनाथ सनके (56, नंदनवन कालोनी, अमरावती), रघुनंदन लक्ष्मण उपाध्याय (48, सिविल लाइन, परतवाडा) और मनोज शिवलाल बलकट (42, टिंबरमार्ट, वसाहत, परतवाडा) का समावेश है. शिकायत के अनुसार आरोपियों ने साजिश कर 22 लोगों के नाम पर बनावटी कागजात तैयार किये और वह कर्ज के लिए बैंक में जमा करवाये. कर्ज समिति से मंजूर करवाकर बैंक से रकम निकाल ली. कैशियर द्वारा विरोध करने पर तीनों ने उसे धमकाया. 36 लाख रुपए अपने फायदे के लिए उपरोक्त आरोपियों ने उपयोग में लाये. हेर-फेर कर बैंक का नुकसान किया. ऋषिकेश भामोदकर ने बैंक शाखा में जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज की.