अमरावती/ दि. 4 – जिले में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा में रिक्त पदों के कारण बडी परेशानी आ रही है. विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में ही 22 पद रिक्त होने से काफी परेशानी होती हैं. लोगों को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल रही. इसलिए तत्काल इन पदों की भर्ती की मांग विधायक यशोमती ठाकुर ने सदन में प्रश्न प्रहर में उपस्थित की. यशोमती ने आदिवासी बहुल मेलघाट में स्वास्थ्य सेवा लचर होने और इसके कारण माता व बालमृत्यु होेने का आरोप किया. उन्होंने हाल की घटनाओं का उदाहरण भी दिया.
यशोमती ने कहा कि सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने को आया. मगर रिक्त पदों की भर्ती नहीं हो रही. जिससे अस्पतालों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. एड. ठाकुर ने कहा कि नवजात शिशु की समस्या बडी है. नवजात शिशु के लिए यहां विशेष सुविधाएं नहीं हैं. विधायक ने कहा कि इर्विन अस्पताल और जिला स्त्री अस्पताल में अनेक पद रिक्त है. तत्काल यह पद भरे जाए.