अमरावती

22 शालाओं का होगा आदर्श विकास

बजट में किया प्रावधान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने वर्ष 2020-21 के बजट सत्र में महाराष्ट्र की 1500 सरकारी शालाओं का आदर्श विकास करने की घोषणा की है. जिसके अनुसार प्रथम चरण में 488 शालाओं की सूची आदर्श शाला के तौर पर विकसित करने के लिए तय की है. जिसमें अमरावती जिला परिषद की 22 शालाओं का समावेश किया जा रहा है.
बढते जन सहयोग, कम से कम 100-150 पटसंख्या होनी चाहिए. शालेय प्रांगण में आंगनवाडी (पूर्व प्राथमिक कक्षा) होना अनुमानित है. आकर्षक शाला इमारत होनी चाहिए. विद्यार्थियों के अनुसार कमरे हों, छात्र-छात्राओं व सीडब्ल्यूएसएन के लिए स्वतंत्र व पर्याप्त स्वच्छता गृह हो, पेयजल सुविधा व हैंड वॉश स्टेशन हो, मध्यान्ह भोजन के लिए रसोईगृह, भंडारा कक्ष हो, शैक्षणिक सामग्री, ग्रंथालय/वाचनालय हो, कम्प्यूटर कक्ष, वच्यूअल क्लास रुम की सुविधा हो, शाला में विद्युतीकरण सुविधा, शाला में सुरक्षा दीवार हो, आपत्ति व्यवस्थापन की दृष्टि से शाला में फायर इन्स्टींग्युशर समेत इमरजेन्सी एक्जीट की व्यवस्था हो, परिसर में शाला प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो, उत्कृष्ट शिक्षकों को देश अंतर्गत, देश के बाहर प्रशिक्षण के लिए भेजने, कक्षा पांचवी स्कॉलरशीप परीक्षा की तैयारी कर लेने की व्यवस्था हो, ऐसी शालाओं को ही आदर्श शाला के तौर पर चयन किया जाएगा.
आदर्श शाला के तौर पर विकसित किए जानेवाले भातकुली तहसील के टाकरखेडा स्थित जिला परिषद की उर्दू शाला, चांदूर बाजार के तलेगांव उर्दू शाला, चिखलदरा के गंगारखेड स्थित जि.प. प्राथमिक शाला, दर्यापुर तहसील के येवदा स्थित प्राथमिक शाला, धामणगांव रेलवे स्थित अंजनसिंगी प्रथमिक शाला, धारणी तहसील के खिडकी कलाम प्राथमिक शाला, मोर्शी तहसील की नेर पिंगलाई प्राथमिक गर्ल्स हायस्कूल, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के शिवणी रसुलापुर प्राथमिक शाला, तिवसा तहसील के मार्डी स्थित प्राथमिक शाला, वरुड तहसील की बेनोडा प्राथमिक शाला, चांदूर बाजार तहसील के विश्रोली, घाटलाडकी, शिरजगांव कस्बा, राजना पूर्णा, कारंजा बहीरम, तोंडगांव बेलोरा, शिरजगांव कसबा गर्ल्स हाईस्कूल, ब्राम्हणवाडा थडी, शिरजगांव बंड, देउरवाडा स्थित जिला परिषद की प्राथिमक शाला का समावेश है.

Back to top button