56 केन्द्रों पर रोज 22 हजार अभ्यर्थी दे रहे टेस्ट
समाज कल्याण के 219 पदों हेतु 1.87 लाख उम्मीदवार

* ऑनलाइन एक्जाम सुचारू रहने का दावा
अमरावती/ दि. 5– समाज कल्याण आयुक्तालय पुणे द्बारा अपने आस्थापना में श्रेणी 3 के 219 पदों की भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू की गई है. 4 से 19 मार्च दौरान यह ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश के 56 सेंटर्स पर शुरू रहने की जानकारी विभाग ने दी. यह भी दावा किया कि परीक्षा सुचारू रूप से शुरू हैं. सभी प्रकार की सावधानियां बरती जा रही है. रोज लगभग 22 हजार उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं.
* 1.87 लाख अभ्यर्थी
विभाग में 219 पद भरे जाने हैं. ऐसे में 1 लाख 87 हजार 702 उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें महिला अभ्यर्थी अधिक है. उनकी संख्या 99508 होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि 3448 पूर्व सैनिक भी एक्जाम देने की कतार में हैं. विभाग ने किसी प्रकार के लालच में न आने का आवाहन अभ्यर्थियों से किया है. विभाग के आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया ने ऐसे किसी लोभ दिखानेवाले की शिकायत तत्काल नजदीकी थाने में करने कहा है.
पद भर्ती संख्या आवेदक
वरिष्ठ निरीक्षक 05 11216
गृहपाल 61 40968
गृहपाल महिला 92 73625
निरीक्षक 39 58009
लघु लेखक उ.श्रे. 10 1317
लघु लेखक नि.श्रे. 03 620
टंक लेखक 09 1447
कुल 219 187202