अमरावतीमहाराष्ट्र
ऑटो रिक्शा की डिक्की से 22 हजार रुपए उडाये

अमरावती /दि.22- अज्ञात चोर ने ऑटो रिक्शा की डिक्की में से 22 हजार रुपए नकद चुरा लिये. यह घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प के बजाज मंगल कार्यालय के सामने घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले के कारंजा लाड निवासी अनिल दिलीप गुलदे अपने ऑटो रिक्शा में यात्री लेकर आया हुआ था. ऑटो रिक्शा की ईएमआई उसे अदा करना था. इस कारण उसने 22 हजार रुपए ऑटो की डिक्की में रखे थे. शातीर चोर उसे चुराकर ले गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.