अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कश्मीर गये अमरावती के 22 पर्यटक सुखरूप

आज दोपहर श्रीनगर से प्लेन से हुए रवाना

* आंचल विहार ईश्वर कॉलोनी के परिवार
* गत 17 तारीख को गये थे सैर सपाटे पर
अमरावती/ दि. 23- विदर्भ की भीषण गर्मी से निजात पाने ग्रीष्मकालीन अवकाश में देश के मुकुट कश्मीर की पर्यटन यात्रा में गये अमरावती के आंचल विहार ईश्वर कॉलोनी के 11 युगल और बच्चे सुरक्षित हैं. इस टूर के मुखिया दिलीप मुंदाने ने आज सुबह अमरावती मंडल से फोन पर बातचीत में बताया कि वे सभी सुरक्षित है. उसी प्रकार उन्हें स्थानीय होटल प्रशासन और अन्य लोग सहकार्य कर रहे हैं.पहलगाम में हुए भयंकर आतंकी हमले से वे भी कुछ समय के लिए घबरा उठे थे. कल शाम से अपनी होटल से बाहर नहीं निकले. आज सुबह उन्होंने अमरावती में रिश्तेदारों और स्थानीय प्रशासन को अपने सही सलामत होने के बारे में सूचित कर दिया. दिलीप मुंदाने ने बताया कि उनके साथ ॅटूर ऑपरेटर धनलक्ष्मी टूर्स के प्रबंधक प्रशांत भी है. प्रशांत ने उन्हें बराबर गाइडन्स किया. सही सलामत होटल से अमरावती की वापसी यात्रा हेतु रवाना किया.
इनका है समावेश
दिलीप मुंदाने, दिपाली मुंदाने, प्रकाश राउत, जया राउत, आशीष इंगोले, अश्विनी इंगोले, ओही इंगोले, अनंत इंगोले, शोभा इंगोले, भूषण कथलकर, कांचन कथलकर, गुरूथव कथलकर, रूदांनी कथलकर, शीतलकुमार बेदरकर, प्रगति बेदरकर, अर्थव बेदरकर, सदानंद तायडे, चंदा तायडे, समृध्दि बेदरकर आदि का इस पर्यटक दल में समावेश हैं. यह भी बताया गया कि मुंदाने, राउत, कथलकर आदि सरकारी बिजली कंपनी महावितरण में कार्यरत है. छूट्टियों में इस बार धरती के स्वर्ग कहे जाते कश्मीर की सैर पर गये थे.
टूर सुखरूप संपन्न
दिलीप मुंदाने और दिपाली मुंदाने ने अमरावती मंडल को फोन पर बताया कि उनका कश्मीर का टूर पूरा हो गया. सभी सुखरूप हैं. उनका आज ही श्रीनगर से दिल्ली आने का नियोजन था. जो वे कर रहे हैं. यह दल गत 17 अप्रैल को अमरावती से कश्मीर गया था. मुंदाने ने बताया कि पहलगाम के आतंकी हमले के बारे में सुनकर सभी घबरा उठे थे. ऐसे में एक दूसरे को हिम्मत बंधाते वे लोग होटल पहुंचे. वहां सुरक्षित रहे. सारी रात उन्हें चिंता सता रही थी. तथापि सुबह 10 बजे जबकि वहां अल सुबह का अहसास हो रहा था, उस समय वे लोग टैक्सी से श्रीनगर विमानतल पहुंचे. दोपहर में उनके विमान ने उडान भरी तब सभी की सांसें सामान्य हुई.
सायरन की आवाज और सुरक्षा बल
श्रीनगर में पहलगाम हमले का असर दिखाई दिया. खासकर अन्य राज्यों से आए पर्यटकों को सही सलामत वहां से उनके गंतव्य भेजने की शीघ्रता जम्मू कश्मीर प्रशासन ने की. अमरावती के पर्यटकों ने बताया कि श्री नगर में सुरक्षा बलों का इंतजाम और बढ गया था. बंदूके लेकर जवान मुस्तैद दिखाई े दे रहे थे. बार- बार सायरन की आवाजें सुनाई पड रही थी. उन्होंने यह भी बताया कि वे लोग अपने आपको भाग्यशाली मानते है कि सही सलामत लौट आए हैं.

Back to top button