अमरावती

उपचार के दौरान 22 वर्षीय युवती की मौत

शहर में गंदगी के चलते डेंगू का प्रादुर्भाव बढा

  • संदिग्ध मरीजों के जांच हेतु भिजवाए खून के सैम्पल

अमरावती/दि.31 – जहां शहर मे गंदगी के चलते जमकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं घातक वायरस के साथ-साथ डेंगू ने अपने पैर पसारना शुरु कर दिया है. ऐसे में डेंगू बीमारी के चलते 22 वर्षीय मेधावी युवती की मौत होने का मामला सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबनीस प्लॉट निवासी वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता ज्ञानेश्वर डोंगरे की 22 वर्षीय बेटी की तबीयत खराब होने के चलते उसे उपचार हेतु निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था. जहां बीते गुरुवार की रात 11 बजे उपचार के समय युवती की मौत हो गई. रितिका पढाई-लिखाई में काफी होनहार थी. घातक वारस का प्रकोप जिले में कम होते ही अन्य बीमारियों ने आतंक दिखाना शुरु कर दिया है. जबकि बारिश के मौसम में शहर में दूसरी ओर गंदगी का आलम रहने के चलते फिलहाल हाहाकार मचा हुआ है.
इसके अलावा भी ऐसे कई संदिग्ध मरीज उपचार हेतु अस्पताल में पहुंच रहे है.जहां डेंगू बीमारी को लेकर कई संदिग्ध मरीज की खून की जांच करते हुए सैंपल भेजे गए है. वहीं दूसरी ओर महानगरपालिका व्दारा की गई लापरवाही के चलते वरिष्ठ नेता व्दारा बैठकों का दौर शुरु हो चुका है. जहां आला अधिकारियों को इस मामले को नजरअंदाज ना करते हुए गंभीरता से लेकर तुरंत उपाय योजना करने हेतु आदेश दिए गए है.

Back to top button