अमरावती

22 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

मोटर साइकिल की किश्त न भर पाने से उठाया घातक कदम

वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शिराला की घटना
अमरावती/ दि. 6- वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शिराला में रहनेवाले शंतनु राउत बेरोजगार रहने और उपर से नई मोटर साइकिल की कुछ किश्त न भर पाने के कारण खुद के घर के शौचालय के स्लैब के हुक के सहारे रस्सी बांधकर खुद को फांसी लगा ली. खबर मिलते ही वलगांव पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शंतनु की लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की.
शंतनु भास्कर राउत (22, ग्राम शिराला) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करनेवाले युवक का नाम है. शिकायतकर्ता कुंदन भास्कर राउत (27) ने वलगांव पुलिस को दी जानकारी के अनुसार उसका भाई शंतनु ने कल रात के समय भोजन करने बाद स्लैब पर सोने जाने का कहते हुए उपर स्लैब पर चला गया. वहां उसने शौचालय के स्लैब के हुक के सहारे नायलोन की पीली रस्सी बांधकर खुद को फांसी लगा ली. कुंदन ने यह भी बताया कि शंतनु ने किश्त पर मोटर साइकिल खरीदी थी. काम धंधे न होने के कारण किश्त भरने में आगे पीछे होने लगी. जिसके कारण चिंतित रहता था. इसी चिंता में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की है.

Related Articles

Back to top button