अमरावती

२२०० मरीज होम क्वारेंटाइन किए गये है

अब मरीज घर बैठे ही ऑनलाइन द्वारा उपचार ले सकते है

  • डॉ. सचिन बोद्रे का सराहनीय कार्य

अमरावती/दि.२६ – कोरोना जैसी आपदा स्थिति में संक्रमित होने पर घर में ही उपचार की सुविधा हो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन होम क्वारेंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराई है. पिछले माह कोरोना संक्रमण की लाट में हजारों मरीज ने इस योजना के अंतर्गत घर में ही उपचार की सुविधा प्राप्त की है, लेकिन इस व्यवस्था का संचालन कर रहे डॉ.सचिन बोंद्रे ने मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के मार्गदर्शन में होम क्वारेंटाइन सुविधा को अब ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत तैयार किया है और बुधवार से शहरवासियों के लिए यह वेबसाइट लॉंच कर दी गई है. बुधवार को पत्रकारवार्ता में इस संबंध में मनपा आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि अब मरीज घर बैठे ही ऑनलाईन के माध्यम से घर में ही उपचार की सुविधा ले सकते है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया में कोरोना बचाव की प्रक्रिया दी गई है.
करीब २३००० होम क्वारेंटाइन किए गये है. शहर के विविध अस्पतालों में २२६८ मरीजों को जानकारी दी गई है. जिनमें से २२०० मरीज होम क्वारेंटाइन कराए गये है. यह सब मरीज सही सलामत घर पहुंच गये. इनमें से ६८ मरीज अब भी संदिग्ध संक्रमित बताए गये है और करीब १९६६ मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गये है.
सभी को होम क्वारेंटान कर इलाज शुरू कर दिया है. डॉ.सचिन बोंद्रे को इस वेबसाइट की जिम्मेदारी दी गई थी, जिन्होंने पूरी मेहनत और लगन के जरिए यह वेबसाइट बनाने में कामयाबी पायी है. जिसके चलते मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने उनकी संपूर्ण टीम का अभिनंदन किया है. www.homisolationamt.com/ www.homeisolationamt.com इस वेबसाइट की व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Back to top button