अमरावतीमहाराष्ट्र

धामेचा परिवार द्बारा 221 किलो प्रसाद

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा

* सिंधी समाज ने व्यक्त किया हर्ष
अमरावती/ दि.23– अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य देशभर में उत्सव मनाया गया. सोमवार को प्रत्येक घर और गली में उत्सव का वातावरण रहा. इस उपलक्ष्य धामेचा परिवार द्बारा 221 किलो सिंधी समाज के सांस्कृतिक प्रसाद बूंदी-सेव का घर-घर जाकर वितरण किया गया. कृष्णानगर, सहकार नगर, सिध्दीविनायक कालोनी सहित अन्य भागों में धामेचा परिवार के सदस्यों ने प्रसादी देकर अपना हर्ष व्यक्त किया. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22.1 को ध्यान में रखते हुए 221 किलो प्रसाद वितरण किया गया. सर्वश्री मनोहर धामेचा, लीलाराम धामेचा, ज्ञानचंद धामेचा, ईश्वर धामेचा, राम धामेचा, नंदलाल धामेचा, लालचंद धामेचा, चेलाराम धामेचा, मन्नूसेठ धामेचा, हरेश धामेचा, मनोज धामेचा, सुधीर धामेचा, जमनादास पोपटानी के साथ ही समस्त धामेचा परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा.

Back to top button