अमरावती

शहीद दिवस पर 223 लोगों ने किया रक्तदान

दवा बाजार व पीडीएमसी में किया गया था आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३कोरोना महामारी के चलते रक्त की किल्लत महसूस हो रही है. रक्त की किल्लत को भरकर निकालने के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रक्तदान समिती व अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च मंगलवार को संवेदना अंतरराष्ट्रीय रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट शिबिर का आयोजन किया गया.
अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं एमआर एसोसिएशन की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन दवा बाजार में किया गया. इस शिविर में पीडीएमसी के डॉक्टर वैष्णवी उजवाने, डॉ.ऋतुजा वायल ने अपनी टीम के साथ सहभाग लिया. शिविर में 108 लोगों ने रक्तदान किया. इस समय एडीसीडीए के अध्यक्ष सौरभ मालानी, प्रमोद भारतीय, संजय शेलके, राजा नानवानी, निखिल जैन, मनोज डफले, दामोधर कलबंडे, राजा टांक, श्रीकांत राजुरकर, फिलीप कोठारी, नंदू शिरभाते, संजय बोबडे, प्रफुल्ल होरे, सुदेश भेले, नाना गावंडे, धर्मराज परलीकर, मनोज गुल्हाने, महेश भुत, पवन भुरिया,भारत भुरिया, सचिन शिरभाते, प्रफुल्ल दखने, योगेश देशमुख, रणजीत मोजरीकर, दिपक नथानी, सागर आंडे, अंशुल अग्रवाल, रसिक कुचेरिया, प्रफुल्ल राजा, विजय खत्री, तुषार कासट, संजय नानवानी, दिपक सोमय्या, जयेश चांडक, अभय देव, मनीष नानोटी, जयेश सेठीया, मिलिंद थेटे, विनय ठोकळ, दिनेश ठाकरे, गोपाल गट्टानी, अविनाश वानखडे, अनंता भोम्बे, संदीप बूब, शिशांत धर्माले और समस्त एडीसीडीए टीम व एमएसएमआरए की टीम मौजूद थी.

Blood donation

  • पीडीएमसी में हुआ रक्तदान शिविर

शहीद दिवस पर पीडीएमसी व रक्तदान समिति की ओर से पीडीएमसी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 115 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर रक्तदान समिति ने महेंद्र भुतडा, श्याम शर्मा, सिमेश श्रॉफ, अरविंद देशमुख, शैलेश चौरसिया, संजय कुलकर्णी, राकेश ठाकुर, उमेश पाठणकर, युसूफ बारामतीवाला, विजय चांडक मौजूद थे. इस समय पीडीएमसी ब्लड बैंक के डॉ.तायडे, डॉ.महल्ले, सचिन काकडे, मनोहर ठोंबरे, डॉ.ठाकुर, संजय दहिकर, दिनेश चरपे, साहबराव अलमाबाद, अमित धारणे, रमेश मोहोड, भागवत, गुडधे, हरिष झाडे, राहुल गवई, वैशाली शिवणकर, सिस्टर गंगा ने सहभाग लिया. यहां बता दे कि ब्रिटीशकालीन दौर में आजादी के आंदोलन के दरम्यान ब्रिटीश सरकार की नाक में दम करनेवाले शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव को लाहोर की जेल में 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी. इन तीनों शहीदोें व स्वर्गीय शहीद अशफाक उल्ला खान की स्मृति पर नायफा संस्था की ओर से 23 मार्च को पूरे देश में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में संपूर्ण देशभर से 90 हजार बोतलें रक्त संकलन का लक्ष्य रखा गया था. इसी कडी में अमरावती में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज तथा रक्तदान समिति के संयुक्त तत्वावधान में पीडीएमसी के ब्लड बैंक और अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से दवा बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.

Related Articles

Back to top button