अमरावतीमुख्य समाचार

संत शिरोमणी श्री जलाराम बापा की 223 वीं जयंती

31 को निकलेगी भव्य दिव्य शोभायात्रा

* छप्पन भोग, रामधुन, सामूहिक आरती, महाप्रसाद, भजन भी होंगे
अमरावती/ दि.28 – संत शिरोमणी परमपूज्य संत श्री जलाराम बापा की 223 वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर की सुबह 8 बजे भव्य दिव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान छप्पन भोग, रामधुन, सामूहिक आरती, महाप्रसाद, भजन जैसे विभिन्न धर्ममय कार्यक्रम आयोजित किए गये है. शोभायात्रा पन्नालाल नगर से भक्तिधाम तक निकाली जायेगी. इस शोभायात्रा में सभी संबंधिताेंं को शामिल होने का आवाहन श्री जलाराम सत्संग मंडल की ओर से किया गया है.
निकलनेवाली शोभायात्रा में नन्ही बालिकाएं सिर पर कलश लेकर शामिल होगी.यह शोभायात्रा 31 अक्तूबर की सुबह 8 बजे पन्नालाल नगर स्थित निलेशभाई पोपट के निवासस्थान पर आरती के पश्चात निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा गांधी चौक, जवाहर गेट, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, श्री लोहाणा महाजनवाडी से होते हुए भक्तिधाम मंदिर पहुंचेगी. यहां पूजा अर्चना, छप्पन भोग, महाआरती व महाप्रसाद के बाद समापन होगा. अन्नकुट का कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. रामधुन सुबह 11 से दोपहर 12, ध्वजारोहण सुबह 11.30 बजे, महाआरती 12 बजे और महाप्रसाद का कार्यक्रम आरती के पश्चात होगा.
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंडल द्बारा मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्रजी के परमभक्त साधु संत तथा दीन दुखियों की सेवा को अपना परम कर्तव्य माननेवाले अन्नदान के प्रेरणास्त्रोत संत शिरोमणी परमपूज्य श्री जलाराम बाप्पा की 223 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष हसमुखभाई कारिया, सचिव अमृतभाई पटेल, सहसचिव राजूभाई आडतिया, कोषाध्यक्ष किशोरभाई भिंडा, पूर्व अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, सदस्य सुरेशभाई माखेचा, किरणभाई आडतिया, लालचंदभाई गुप्ता, अनिलभाई पंड्या, जितेन्द्रभाई कारिया, नितीनभाई गणात्रा, कमलेशभाई आडतिया, राजेन्द्रभाई रायचुरा, विनोदभाई तन्ना, मनीषभाई तेली, केतनभाई सेठिया, कायम आमंत्रित, प्रदीपभाई राजा, किरीटभाई आडतिया, रमेशभाई सोमैय्या, अरूणभाई आडतिया, दिनेशभाई सोमैय्या, किरीटभाई गढिया, गोविंदभाई पटेल, किरीटभाई ठक्कर, हर्षलभाई उपाध्याय, राजेशभाई पोपट, जयेशभाई राजा, नानूभाई बगडाई, विनयभाई तन्ना, किशोरभाई कारिया, निलेशभाई हिंडोचा, भावेशभाई दासानी, दीपकभाई रायचुरा आदि अथक प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button