अमरावती

टाकरखेडा संभु में 224 लाभार्थियों को घरकुल की प्रतीक्षा

अपात्र किए 69 लाभार्थियों के प्रस्ताव भी लंबित

टाकरखेडा संभु/दि.19– टाकरखेडा संभु के 224 लाभार्थी घरकुल की प्रतीक्षा में है. ओबीसी से 173 तथा अल्पसंख्यक समाज के 51 ऐसे 224 लाभार्थी कई वर्षों से घरकुल की प्रतीक्षा में है तथा सरकार की सूची से 69 जरूरतमंद लाभार्थियों को अपात्र किया गया है, उनका प्रस्ताव भी ग्रामपंचायत की ओर से जिला परिषद को भेजा गया है, किंतु इस संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं होने से लाभार्थियों में संभ्रम निर्माण हो गया है. इस विषय पर ध्यान केंद्रीत करने की मांग उपसरपंच प्रदीप शेंडे ने की है. गांव में पहले ही गलत पद्धति से हुए सर्वे से कई जरूरतमंद लाभार्थियों के नाम हट गए है.

इसमें पक्के मकान मालिकों को स्थान दिया गया है. जिसकी वजह से गांव में चर्चा का माहौल है. आखिरकार सरकार के आदेश पर फिरसे प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची तैयार करने के आदेश ग्रामपंचायत को दिया जाने से ग्रापं ने 173 ओबीसी तथा 51 अल्पसंख्यंक की सूची तैयार की, परंतु उन्हें भी अब तक घरकुल नहीं मिला. तथा इसमें से 69 लाभार्थियों को अपात्र ठहराया गया. इसलिए ग्राम पंचायत की ओर से फिरसे इन नामों की सिफारिश करते हुए उनका प्रस्ताव जिला पिरषद को भेजा गया है. इस संबंध में ग्राम पंचायत के उपसरपंच ने पूर्व मंत्री विधायक यशोमति ठाकुर को ज्ञापन द्वारा अवगत कराया है. इन घरकुल धारकों को न्याय देने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button