अमरावतीमहाराष्ट्र

6 माह में ग्रामीण क्षेत्र में 2240 फौजदारी मामले दर्ज

हत्याओं सहित चोरी और जालसाजी में आई कमी

अमरावती/दि.20– जनवरी से जून तक इस 6 माह में अमरावती ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में फौजदारी स्वरुप के कुल 2240 मामले दर्ज हुए है. इनमें 1811 प्रकरण उजागर करने में ग्रामीण पुलिस को सफलता मिली है. वर्ष 2023 के पहले 6 माह की तुलना में इस वर्ष 142 फौजदारी प्रकरण कम हुए है. इस कारण अपराधिक घटनाएं कुछ मात्रा में नियंत्रण में आई है.
पिछले 6 माह में जिले में 18 हत्याए हुई है. जबकि वर्ष 2023 में यह आंकडा 24 था. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने समय-समय पर उपअधीक्षक, एसडीपीओ और थाना प्रभारी की बैठक लेकर क्राईम कंट्रोल की सूचना की थी. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पर भी जोर दिया गया. ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में शानदार कार्य किया गया. इस कारण डिटेक्शन का प्रमाण भी रिकॉर्ड ब्रेक 80.84 प्रतिशत रहा. गत वर्ष जालसाजी के 35 एफआईआर दर्ज किए गए थे. जबकि इस बार पहले 6 माह में इसमें कमी आई है. अब तक कुल 27 जालसाजी के मामले दर्ज हुए है. साईबर पुलिस ने मुंबई से एक गिरोह को पकडकर शेयर मार्केट फ्रॉड का पर्दाफाश किया. अपराध शाखा ने वरुड, तिवसा के एटीएम फोडने सहित हत्याकांड प्रकरणो को भी उजागर किया.

* 79 चोरी की घटनाएं कम
जनवरी से जून के दौरान जिले में 464 चोरी के एफआईआर दर्ज हुए. गतवर्ष की तुलना में इसमें 79 की कमी आई है. जबकि घरफोडी 71 घटनाएं दर्ज हुई है. गतवर्ष भी घरफोडी की इतनी ही घटनाएं थी.

* दुष्कर्म के मामले बढे
जिले में कुल 31 पुलिस स्टेशन है. इसमें इस बार पहले 6 माह में दुष्कर्म के 62 मामले दर्ज हुए है. गत वर्ष यह संख्या 56 थी. इस बार छेडछाड के 150 मामले घटित हुए. जिसमें एफआईआर दर्ज हुई है. गत वर्ष यह आंकडा 159 था. इसी तरह अपहरण के 98 मामले घटित हुए. इसमें से 80 अपहृर्तो को छुडाया गया.

* इस वर्ष क्राईम रेट कम हुआ
वर्ष 2023 के पहले 6 माह की तुलना में इस वर्ष पहले 6 माह में क्राईम रेट कम हुआ है. इस बार 2240 मामले दर्ज हुए है. गत वर्ष यह आंकडा 2382 था.
– विशाल आनंद, एसपी, अमरावती ग्रामीण.

* जनवरी से जून 2023 और 2024 में दर्ज मामले
घटना                 2023        2024
हत्या                   24            18
हत्या का प्रयास      22            28
सदोष मनुष्यवध      02           05
मृत्यु को कारणीभूत  179       154
आत्महत्या के लिए प्रवृत 08      04
मारपीट                     759      746

Back to top button