अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक पटेल के प्रयासों से मेलघाट में 228 घरकुल मंजूर

यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना को मिली मंजूरी

अमरावती /दि.3- जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले बेघर व जरुरतमंद आदिवासियों को पक्के घरकुल दिलाने हेतु क्षेत्र की विधायक राजकुमार पटेल विगत लंबे समय से प्रयासरत थे और विधायक पटेल द्वारा किये जाते प्रयासों की बदौलत ही मेलघाट में यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजनांतर्गत 228 लाभार्थियों हेतु घरकुल मंजूर हुए है.
इस संदर्भ में विधायक राजकुमार पटेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के अन्य पिछडा बहुजन कल्याण विभाग द्वारा अमरावती जिले में कुल 1607 घरकुलों को यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजनांतर्गत मंजूरी दी गई है. जिसके तहत मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रहने वाले चिखलदरा में 146, धारणी में 41 तथा अचलपुर तहसील क्षेत्र में 41 लाभार्थियों के घरकुलों को मंजूरी प्रदान की गई है. इसके अलावा अमरावती तहसील हेतु 102, अंजनगांव सुर्जी हेतु 50, भातकुली हेतु 144, दर्यापुर हेतु 161, मोर्शी हेतु 145, नांदगांव खंडे हेतु 217, तिवसा हेतु 113, वरुड हेतु 56, चांदूर बाजार हेतु 315 व चांदूर रेल्वे तहसील क्षेत्र हेतु 76 घरकुलों को मंजूरी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. जिसे लेकर शासनादेश भी जारी किया गया है. इस योजना के तहत विमुक्त जाति व भटक्या जनजाति प्रवर्ग के जरुरतमंद लाभार्थियों को घरकुल उपलब्ध कराये जाएंगे, ऐसी जानकारी भी विधायक राजकुमार पटेल द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button