अमरावती/दि 3-आज शहर सहित जिले में सुहागिनों को वटपूर्णिमा का पर्व उत्साह एवं आस्था के साथ मनाया. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन वट सावित्री पूर्णिमा व्रत रखा गया. वट सावित्री पूर्णिमा व्रत के दिन सुहागिन महिलाओंं अपने पति की लंबी उम्र के लिए वट वृक्ष और भगवान विष्णु की उपासना की. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कि इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है. शहर के शेगांव नाका परिसर में सामूहिक रूप से बरगद के पेड की पूजा की गई. वहीं मुदलियारनगर में महिलाओं में गमले लगाए गए वट वृक्ष की पूजा कर परिवार के सुखसमृद्धी और खुशहाली की प्रार्थना की.