अमरावतीमुख्य समाचार

22वीं किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया

मां ने दिया पुत्र चेतन को नया जीवन

* विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में सफल ट्रांसप्लांट
* डॉ. अविनाश चौधरी और टीम कि कामगिरी
अमरावती/दि.24- विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में आज पुन: एक गुर्दा प्रत्यारोपण ऑपरेशन सफल रहा. 31 साल के पुत्र चेतन को उसकी मां उषा सुरेशराव राठोड (51) की एक किडनी सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट की गई. अमरावती का यह 22वां गुर्दा प्रत्यारोपण रहा. किडनी विशेषज्ञ डॉ. अविनाश चौधरी के नेतृत्व में यह ऑपरेशन हुए.
यवतमाल के उमरी निवासी चेतन राठोड गत छह माह से मूत्रपिंड की बीमारी से त्रस्त थे. उनकी संपूर्ण जांच के बाद मूत्रपिंड प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया की सलाह डॉ. अविनाश चौधरी ने दी.
उनकी मां उषा सुरेशराव ने अपनी किडनी देने की इच्छा दर्शायी. उनके संपूर्ण जांच के बाद किडनी प्रत्यारोपण समन्वयक नागेश तेलगोटे के मार्गदर्शन में किया गया. कागजात की कार्यवाही वैद्यकीय अधीक्षक अमोल नरोटे, डॉ. मंगेश मेंढे, डॉ. हिवसे, डॉ. श्याम गावंडे, डॉ. सोनाली चौधरी राउत के सहकार्य से यवतमाल मेडिकल कॉलेज में भेजा गया.
आज डॉ. अविनाश चौधरी के मार्गदर्शन डॉ. प्रणीत काकडे की उपस्थिति में महात्मा फुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत संपूर्ण नि:शुल्क मूत्रपिंड प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया की गई. सर्जन के रुप में डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. प्रतिक चिरडे, डॉ. रोहित हातगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. जफर अब्बास अली, डॉ. अंजु दामोदर, डॉ. पूर्णिमा वानखडे ने अहम भूमिका निभाई. परिचारिका, ओटी परिचारिका, मोहम्मद राहील, महेश नरवडे का कीमती सहकार्य रहा. गत छह माह से चेतन राठोड की डायलेसिस टैक्निशियन विद्या माहुलकर और धर्मा चव्हाण ने सतत सुश्रुषा की.

Related Articles

Back to top button