* मृत और स्थलांतरित सहित दो बार दर्ज नामों की हुई पडताल
अमरावती /दि.28– आगामी वर्ष में आम चुनावों की धामधूम रहेगी. जिसके चलते बीएलओ द्वारा प्रत्येक घर पर जाकर प्रत्यक्ष भेंट देते हुए मतदाता सूची का शुद्धिकरण व अध्यावतिकरण करने का काम किया जा रहा है. जिसमेें मृत व स्थलांतरित मतदाताओं के साथ ही 2 बार नाम दर्ज रहने वाले मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से हटा दिया है. जिसके चलते विगत 10 माह के दौरान मतदाता सूची से करीब 8 हजार 8 हजार 45 मतदाता कम हो गए है.
जिले में विगत 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी. जिसमें 24 लाख 580 मतदाता संख्या घोषित की गई थी. पश्चात जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनर्रिक्षण का कार्यक्रम शुरु किया गया था. जिसमें केंद्रस्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रत्येक घर पर भेंट देकर मतदाताओं की जानकारी हासिल की गई. जिसके तहत मृत व स्थलांतरित हो चुके मतदाताओं के साथ-साथ दो बार नाम दर्ज रहने वाले मतदाताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और ऐसे नामों को मतदाता सूची से कम कर दिया गया. जिसके चलते 27 अक्तूबर 2023 को 23 लाख 92 हजार 535 मतदाता संख्या रहने वाली प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की गई. यानि इन 10 माह के दौरान मतदाता सूची से 8 हजार 45 मतदाताओं के नाम कम कर दिए गए है.
बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2024 की अहर्ता दिनांक पर मतदाता सूची का विशेष पुनर्रिक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 9 दिसंबर 2023 तक जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता पंजीयन का काम शुरु है. जिसके चलते अंतिम मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या बढने की पूरी संभावना है.
* वीजे-एनटी मतदाताओं के लिए अब तक 148 शिविर
अनुसूचित जाति व जनजाति, विमुक्त व भटक्या जनजाति, सेक्स वर्कर, थर्ड जेंडर व दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही नवमतदाताओं के लिए अब तक 148 शिविर आयोजित किए गए है. जिनके जरिए 5 हजार 85 आवेदन संकलित कर मतदाता पंजीयन करने का काम किया गया है. ऐसी जानकारी जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा दी गई है.
* प्रारुप सूची में नाम रहने की करे पडताल
प्रत्येक मतदाता के लिए यह बेहद आवश्यक है कि, प्रारुप मतदाता सूची में अपना नाम रहने को लेकर पडताल कर ली जाए. कई बार ऐन मतदान वाले दिन मतदाता सूची में अपना नाम नहीं रहने की शिकायत कई मतदाताओं द्वारा की जाती है. इसके लिए बेहद जरुरी है कि, मतदाता सूची में अपना नाम, पता, लिंग, जन्म तारीख, उम्र, पहचानपत्र क्रमांक व निर्वाचन क्षेत्र का ब्यौरा सटीक है अथवा नहीं, इसकी पहले से ही पडताल कर ली जाए.
* विधानसभा क्षेत्रनिहाय मतदाता संख्या
निर्वाचन क्षेत्र पुरुष स्त्री कुल मतदाता
धामणगांव 1,57,378 1,50,843 3,08,221
बडनेरा 1,71,112 1,64,638 3,35,750
अमरावती 1,71,224 1,61,852 3,33,076
तिवसा 1,46,444 1,36,823 2,83,267
दर्यापुर 1,53,983 1,42,762 2,96,745
मेलघाट 1,47,342 1,36,013 2,83,355
अचलपुर 1,42,924 1,33,704 2,76,628
मोर्शी 1,42,971 1,32,522 2,75,493
कुल 12,33,378 11,59,157 23,92,535