
अमरावती/ दि. 9-नांदगांव खंडेश्वर थाना अंतर्गत कल देेर रात 1 बजे शिंगणापुर चौफुली पर गश्ती दल को संदिग्ध ट्रक दिखाई दिया. जांच और पूछताछ करने पर ट्रक में 23 छोेटे-बडे बैल मिले. जिसे जब्त किया गया. ट्रक का चालक फरार हो जाने की जानकारी पुलिस ने दी. गौवंश हत्या प्रतिबंधक कानून सहित प्राणी संरक्षण अधिनियम की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने 11 लाख 25 हजार के गौवंश सहित 29 लाख का माल जब्त किया है. उप निरीक्षक दर्शन दिकोंडवार ने बताया कि दिनेश वानखडे ने शिकायत दर्ज करवाई है. यह कार्रवाई एसपी अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सूर्यकांत जगदाले, सहायक निरीक्षक विशाल पोलकर के मार्गदर्शन में दर्शन दिकोंडवार, दिनेश वानखडे,सतीश गावंडे, प्रशांत पोकले, निखिल मेटे, प्रमोद मनवर ने की. गौवत्स द्बादशी वसु बारस पर पुलिस द्बारा काट ने ले जा रहे बैलों को बचाने की सराहना हो रही है.