* विदर्भ व अन्य प्रांतो से पहुंचे दुल्हा-दुल्हन
अमरावती/दि.2– यंग कुरैश एंड बक्कर कसाब बिरादरी की ओर से पिछले दिनों शहर के वलगांव रोड स्थित अल फजर हॉल में 25वीं इज्तेमाई शादियों का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में अमरावती व मुंबई तथा विदर्भ, महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात सहित अन्य राज्यों से पहुंचे कुरैश व बक्कर कसाब बिरादरी के 23 दुल्हा-दुल्हन के जोडो का निकाह पढाया गया. आयोजन को 25 वर्ष पूरे होने के चलते आयोजन समिती व समाज बंधुओं में भारी उत्साह देखा गया.
इज्तेमाई निकाह मौलवी रियाज ने पढाया तथा निकाह की शरी कानूनी कार्रवाई में समाज के वरिष्ठ बंधुओ ने हाथ बटाया. स्थानीय वलगांव रोड के रॉयल पैलेस फंक्शन हॉल, ताज पैलेस, अल फजर हॉल और मुस्कान हॉल में देश भर से पहुंचे समाज बंधुओं व दुल्हा- दुल्हन के परिवारिक सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन समिती की ओर से की गई थी. वही सुबह 11 बजे से अदा किए गए निकाह की कार्रवाई के पश्चात समाज बंधुओं के लिए भोजन नाश्ता आदि की व्यवस्था की गई थी. निकाह के वक्त शहर के कई गणमान्यों ने कार्यक्रम में उपस्थिती दर्ज कराई. आयोजन को सफल बनान के लिए हाजी जफर कुरैशी, हाजी एजाज कुरैशी, हाजी अशफाक कुरैशी, बाबा सेठ, इस्तियाक कुरैशी, हाफीज अय्युब कुरैशी, युसुफ बापु, मो. अफसर कुरैशी, हकीमभाई कुरेशी, मो. रेहान(साद) मुख्तार भाई उर्फ नाना, हाजी अकील, अकली अहेमद सहित यंग कुरैश एंड बक्कर कसाब बिरादरी शहर अमरावती के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भरपूर प्रयास किया.
साद गु्रप की ओर से बेहतरीन नाश्ते की व्यवस्था
आयोजन के चलते इज्तेमाई शादियों में पहुंचे महाराष्ट्र राज्य व अन्य प्रदेशों से पहुंचे समाज बंधुओं के लिए साद सेल के संचालक मो. रेहान तथा साद गु्रप की ओर से बेहतरीन 20 तरह के शुध्द शाकाहारी नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. जिसमें सुबह नाश्ते में दुल्हा-दुल्हन के परिवारजनों सहित समाज बंधुओं व बहनो के लिए गुलाब जामुन, फु्रट सलाद, पोहा, जलेबी, दोसा, मिर्ची भजीया, मुगोडी भजीए, हलुआ सहित लगभग 20 प्रकार के बेहतरीन नाश्तों के साथ ही शुध्द पेयजल की व्यवस्था की गई थी. जिसका समाज बंधुओं ने व परराज्यों के महेमानों ने भरपूर तारीफ की. आयोजन को सफल बनाने के लिए मो. रेहान, मो. अफसर, युसुफ बापू गुजरातवाले, मुख्तार नाना ने भरपूर सहयोग दिया. नाश्ता व्यवस्था की लगभग 7 हजार से अधिक लोगों ने लाभ उठाया.
विगत 7 माह से शुरू थी तैयारी
समाज बंधुओं व्दारा आयोजित इजतेमाई शादियों को 25 साल पूरे होने के चलते इस आयोजन को सफल बनाने के लिए यंग कुरैश एंड बक्कर कसाब बिरादरी की ओर से पिछले 7 माह से जोरदार तैयारी शुरू रहने की जानकारी आयोजन समिती की और से दैनिक अमरावती मंडल को दी गई. इस समय बताया गया कि आयोजन के लिए स्वागत कमेटी, व्यवस्था कमेटी, भोजन कमेटी, नाश्ता कमेटी, महेमानों के विश्रांति हेतु कमेटी सहित अलग- अलग कमेटियां तैयार की गई थी. इस कार्य में समाज के बडे, बुजुर्ग व युवाओं का भरपूर साथ मिला. आयोजन को 25 साल पूरे होने के चलते समाज बंधुओं में भारी उत्साह देखा गया.