अमरावती/दि.18– अमरावती कंझ्यूमर प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसो. यानी सीपीडीए की अमरावती शाखा द्वारा आगामी शनिवार 23 अप्रैल को सभी रिटेलर व होलसेलर एवं वितरक व्यवसायियों हेतु फूड लाईसेन्स यानी अन्न परवाना शिविर का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में यह शिविर 23 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलेगा और इस शिविर के तहत फूड लाईसेन्स प्राप्त करने हेतु संबंधितों द्वारा सीपीडीए के पदाधिकारियों के पास आगामी 20 अप्रैल से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन किया जा सकता है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सीपीडीए के पदाधिकारियों ने बताया कि, खाने-पीने से संबंधित वस्तुओं का व्यवसाय करनेवाले जिन व्यापारियों व वितरकों के पास फूड लाईसेन्स नहीं है, उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कडी कार्रवाई की जा रही है. अत: इस कार्रवाई से बचने हेतु सभी रिटेलर व होलसेलर व्यापारियों के पास फूड लाईसेन्स होना बेहद जरूरी है. साथ ही जिन रिटेलरों व होलसेलरों के पास फूड लाईसेन्स नहीं होगा, उन्हें वितरकों द्वारा भी माल की सप्लाय नहीं की जायेगी. अत: किसी भी तरह की दिक्कत से बचने हेतु सभी रिटेलरों व होलसेलरों ने फूड लाईसेन्स रखना चाहिए. इस बात के मद्देनजर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर आवेदन करनेवालों को फूड लाईसेन्स प्रदान किये जायेंगे. इस शिबिर के तहत फूड लाईसेन्स प्राप्त करने और शिविर की विस्तृत जानकारी हासिल करने हेतु संबंधितों द्वारा सीपीडीए के अध्यक्ष श्याम शर्मा, सचिव संदीप खेडकर, कोषाध्यक्ष प्रशांत लढ्ढा सहित महेश दुबे, विजय इंगले, सुदेश पनपालिया व हितेश केडिया से संपर्क किया जा सकता है.