अमरावती के ऑईल मिल वाले की कार के साथ 23 लाख की लूट
बीच रास्ते में कार अडाकर नगद रकम सहित ड्राइवर व मैनेजर के मोबाइल भी छिने

* येवदा थाना क्षेत्र में दर्यापुर से 10 किमी पहले सरेराह हुई वारदात
* अकोला से 23 लाख का पेमेंट लेकर अमरावती आ रही थी कार
अमरावती/दि.26- दर्यापुर तहसील अंतर्गत येवदा पुलिस थाना क्षेत्र में दर्यापुर से 10 किमी पहले एक कार को बीच रास्ते में रुकवाकर अज्ञात लोगों ने कार चालक को डरा-धमकाकर 23 लाख रुपए की नगद रकम तथा ड्रायवर सहित कार में सवार ऑईल मिल मैनेजर का मोबाइल लूट लिया. साथ ही दोनों के साथ मारपीट करते हुए कार के कांच की तोडफोड भी की गई. घटना की सूचना मिलते ही येवदा पुलिस स्टेशन के थानेदार आशीष चेचरे अपने दल-बल सहित तुरंत मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरु की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती स्थित हनुमान ऑईल मिल के मैनेजर सौरभ साहू व ड्राइवर प्रमोद ढोके अकोला की पार्टी से पेमेंट लेने के लिए आज सुबह करीब साढे 11 बजे के आसपास अमरावती से स्विफ्ट कार क्रमांक एमएच-27/डीए-6695 के जरिए अकोला के लिए रवाना हुए. जहां पर एक पार्टी से 23 लाख रुपए का नगद पेमेंट लेने के बाद वे दोनों 2 से ढाई बजे के दौरान अकोला से दर्यापुर होते हुए अमरावती आने के लिए निकले परंतु दर्यापुर से करीब 10 किमी पहले येवदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर पीछे से आ रहे एक वाहन ने इन दोनों की स्विफ्ट कार को पहले तो हल्की कट मारी और फिर कार के सामने वाहन अडाते हुए उन्हें कार रोकने पर मजबूर किया. कार के रुकते ही दूसरे वाहन पर सवार होकर आये अज्ञात लोगों ने कार के चालक व हनुमान मिल के मैनेजर के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करनी शुरु की और कार के कांच पर पत्थर मारकर कांच तोड दिये. साथ ही दोनों को डरा-धमकाकर उनके पास से 23 लाख रुपए की नगद रकम तथा दोनों के मोबाइल फोन छिनकर भाग गये. पश्चात दोनों लोगों ने इस घटना की जानकारी येवदा पुलिस सहित अपने मालिक हनुमान सेठ को दी. पश्चात येवदा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा एवं मामले की जांच शुरु की गई. इस घटना को लेकर जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर हनुमान ऑईल मिल के संचालक हनुमान सेठ ने भी इस घटना की दैनिक अमरावती मंडल से बात करते हुए पुष्टि की है.