छह माह में की गई 256 मेडिकल स्टोर्स की जांच
अमरावती/दि.31– मेडिकल स्टोर के चलने वाले सभी व्यवहारों पर खाद्यान व औषधी प्रशासन विभाग (एफडीए) की नजर रहती है. हाल ही में मूर्तिजापूर के एक दवा विक्रेता व्दारा नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में नशे के लिए नाईट्रोवेट-10 जैसी गोलियां बेचने का मामला सामने आने के बाद जिले के मेडिकल स्टोर्स पर खाद्यान व औषधि प्रशासन की कहां तक पैनी नजर है. इस पर प्रकाश डालने के बाद पता चला है कि खाद्यान व औषधि प्रशासन विभाग ने जनवरी से मई माह तक कुल 256 मेडिकल स्टोर्स की जांच की. जिसमें नियमों के अनुसार सभी रजिस्टर मेंटेन नहीं करने तथा विविध कारणों के चलते 23 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलबिंत करने की कार्रवाई की गई. जबकि तीन दवा विक्रेताओं पर कार्रवाई प्रस्तावित है. उन्हें वर्तमान स्थिती में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. औषधि निरीक्षक स्वाति सुधाकर भरडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल स्टोर्स में फार्मासिस्ट का रहना जरुरी रहता है. लेकिन कई बार दुकान के संचालक नौकरो के भरोसे दुकान छोड जाते है. इसके अलावा ग्राहकों को दवाईयों के बिल देना, रजिस्टर मेंटेन न करना, जांच के दौरान मेडिकल स्टोर्स में एक्पाईरी डेट की दवाईयां मिलना, स्वच्छता अभाव तथा दवाईयों की खरीदी-बिक्री के व्यवहार में फर्क पाए जाने पर दवा विक्रेता को सबसे पहले नोटिस दिया जाता है. इस नोटिस पर उनसे जवाब मांगा जाता है.