23 मुस्लिम सांसद बने, वही भाजपा ने खोई अध्योध्या
1980 में थे सर्वाधिक 49 मुस्लिम सांसद
अमरावती/दि.5- लोकसभा चुनाव की मतगणना कल 4 जून को संपन्न हुई. इस बार चुनाव के जहां महायुती ने 400 पार का नारा बुलंद किया था. मगर 300 सीटों के भीतर ही संतुष्टि करनी पडी. वही इस बार इसके विपरित देश में जहां 1980 में देश की संसद में 49 मुस्लिम सांसद पहुंचे थे. इस बार मुस्लिम सांसदों की संख्या घट कर सिर्फ 23 ही रह गयी है. वही जहां भाजपा ने धार्मिक स्थानों वाले 15 स्थानों पर चुनाव लडा था. उसमें से कुल 9 स्थानों पर ही भाजपा ने जीत हासिल की है.
बता दें कि इस बार के चुनाव पश्चात 23 मुस्लिम सांसद संसद भवन में दिखाई देगें. विगत समय 26 सांसद थे. 1980 में सर्वाधिक 49 मुस्लिम सांसद थे. 52 एससी, एसटी जगह भाजपा ने जीती है. 33 कांग्रेस को व बाकि अन्य को 2019 में भाजपा की 77 जगह थी. भाजपा ने धार्मिक स्थानों के 15 में से 9 स्थान जिते मगर अयोध्या खो दी. कांग्रेस ने 6 स्थानों पर जीत हासील की.