अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – शहर में जल्द ही अलग-अलग स्थानों पर सरकारी राशन की 23 नई दुकानें खोली जाएगी. जिसके लिए इच्छूक संस्थाओं व बचत गटों से 29 अक्तुबर से पहले आवेदन करने का आवाहन जिला आपूर्ति अधिकारी डी.के. वानखडे द्बारा किया गया है. इसके साथ ही आपूर्ति कार्यालय की ओर से इन दुकानों के जाहीरनामे व क्षेत्रों की सुची प्रकाशित की गई है.
अंबागेट क्षेत्र के देशपांडे वाडी में स्नेह संवर्धक मंडल, एस.एन. सरवैया व एस.आर. गदतकर, विलास नगर में डी.के. अमलानी, मसानगंज में पी.एम. सरवैया, प्रभात वार्ड क्रमांक-56 सोसायटी व मसानगंज में स्थित राशन दुकानों के स्थान पर नए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है.
इसी तरह वडाली क्षेत्र में वी.के. क्षिरसागर, वृद्धांवन कालोनी में महिला बचत गट, प्रशांत नगर में एस.वी. देशमुख, राजापेठ क्षेत्र के बेलपुरा में प्रभावती पांडे, कल्याण नगर में वी.पी. वाठोडकर, सबनीस प्लॉट में एस.जी. प्रसारी, जलाराम नगर में जी.एम. बिजवार, पवन नगर में सोमेश्वर पुसदकर, जेवड नगर में अनुसुयाबाई देशमुख, गोपाल टॉकीज परिसर में श्याम कंजुमर, दस्तुर नगर में अनिल तलडा, चिचफैल में एस.आर. खंडेलवाल, नागपुरी गेट क्षेत्र में टी.एल. राठी, बडनेरा क्षेत्र में विपुल प्रभुदास काकुभाई, एस.पी. बनारसे, उदयराम लक्ष्मीनारायण तथा प्रेमचंद, कांतीलाल आदि की सरकारी राशन दुकानों के स्थान पर नए दुकानों के लिए आवेदन मंगाये गये है.
नई राशन दुकानों के लिए संस्था का चयन करते समय ग्राम पंचायत अथवा तत्सम स्थानिय स्वराज संस्था, पंजीकृत स्वयं सहायता बचट गट, महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनिमय 1960 अंतर्गत पंजीकृत सहकारी संस्था तथा पंजीयन अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत सार्वजनिक संस्था या न्यास ऐसा प्राधान्य क्रम निश्चित किया गया है. इस प्राधान्य क्रम के अनुसार सरकारी राशन दुकान व फुटकर घासलेट लाईसेंस मंजूर की गई दुकानों का व्यवस्थापन महिलाओं व उनके समूहों द्बारा किया जाना आवश्यक है.
-
ऐसे किया जा सकता है आवेदन
इच्छूकों द्बारा निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र कार्यालयीन कामकाज वाले दिन सुबह 10 से शाम बजे के दौरान अन्नधान्य वितरण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा और उसी स्थान पर आवेदन प्रस्तुत भी किया जा सकेगा. साथ ही लेखा शिर्ष 4408 में 100 रुपए का चालान भरते हुए तहसील ऑफीस से भी आवेदन प्राप्त किया जा सकेगा. आवेदन की विक्री व स्वीकृति का काम 11 से 29 अक्तुबर तक चलेगा. ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी द्बारा दी गई है.