* 22 लोगों की प्रोफाइल हैक
अमरावती/ दि.31 – पहले ही प्रोफाइल हैक कर बदनाम करने के मामले बढ गए है. पिछल सव्वा वर्ष में 23 लोगों को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के मामले उजागर हुए हैं. इस तरह की करतुत अपरिचित व्यक्ति व्दारा नहीं की जाती, बल्कि किसी परिचित युवक व्दारा बदनाम करने का षडयंत्र रचा जाता है. प्रेम के चक्कर में बगैर इजाजत नकली प्रोफाइल तैयार कर वह संबंधित युवती की प्रोफाइल हैक कर उसे अश्लिल एसएमएस भेजे जाते है.
जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 के दौरान फेसबुक को लेकर 27 शिकायत सायबर सेल व स्थानीय पुलिस थाने में प्राप्त हुई. अधिकांश शिकायते बदनाम करने की है. 22 लडकियों की प्रोफाइल हैक कर उसमें अश्लिल फोटो लगाकर बदनाम किया गया और कुछ युवकों की प्रोफाइल पर महिला की अश्लिल तस्वीरे रखी गई. वर्ष 2021 की तुलना में प्रोफाइल हैक कर बदनाम करने की घटना इन चार माह में कम हुई है. बदनामी की तुलना में ऑनलाइन फायनान्शियल फ्रॉड की घटनाएं बढ गई है.
शिकायत देने से न कतराए
वॉट्स एप की डिपी अज्ञात व्यक्ति को दिखाई न दे. कई बार लडकियों के नाम पर नकली अकाउंट तैयार कर अन्य लडकियों से संपर्क साधा जाता है. लडकियां शिकायत देने के लिए आगे आये, ऐसे मामलों को टालने की कोशिश न करे.
– रविंद्र सहारे, सहायक पुलिस निरीक्षक, सायबर पुलिस थाना