अमरावतीमुख्य समाचार

राज्यसभा के पहले ही सत्र में पूछे 23 सवाल

राज्य के विभिन्न विभागों से संबंधित मामले उठाये सांसद डॉ. बोंडे ने

* पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.17- विगत जून माह में ही राज्यसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित होने के बाद सदन के अपने पहले सत्र में हिस्सा लेते हुए मैंने महाराष्ट्र के विभिन्न मसलों को लेकर 23 सवाल उठाये है. जिनके चलते संसद के उच्च सदन में कृषि विभाग, बेलोरा विमानतल, स्वास्थ्य सेवा तथा राष्ट्रीय महामार्ग के प्रलंबित कामों सहित अमरावती से नई रेलगाडियां शुरू करने के संदर्भ में विचारमंथन किया गया. इस आशय की जानकारी आज राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी.
राज्यसभा सांसद के तौर पर अपने डेढ माह के कार्यकाल और इस दौरान हुए संसद अधिवेशन के बारे में जानकारी देने हेतु बुलाई गई पत्रवार्ता में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, वे राज्यसभा में पुरे महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करते है. ऐसे में उन्होंने महाराष्ट्र राज्य की विभिन्न समस्याओं व जरूरतों का अध्ययन करते हुए सदन में उन विषयों से संबंधित सवाल उठाये. जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा उन सभी विषयों को लेकर चर्चा करायी गई. साथ ही कई विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्रियोें द्वारा तुरंत निर्णय लेते हुए उन मामलों का समाधान भी किया गया.
सांसद डॉॅ. अनिल बोंडे के मुताबिक वे अमरावती जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र एवं महाराष्ट्र राज्य के विकास हेतु कृतसंकल्पित है और विभिन्न विकास योजनाओं को गतिमान करने हेतु प्रयासरत है. इसी के तहत अपने गृह जिले अमरावती जिले की विभिन्न प्रलंबित परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु उन्होंने राज्यसभा में आवाज उठाई है. जिसे केंद्र सरकार की ओर से सार्थक प्रतिसाद भी मिला है. सांसद बोंडे के मुताबिक उन्होंने केंद्र सरकार को विगत जुलाई माह के दौरान अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में हुए नुकसान की स्थिति से अवगत कराया है और बाढ व बारिश प्रभावितों को आवश्यक सहायता दिये जाने की मांग उठाई है. जिसे केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक प्रतिसाद मिला है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उन्होंने राज्यसभा में अमरावती शहर सहित जिले के औद्योगिक विकास का मामला भी उठाया. जिसके तहत अमरावती में रेल सेवा का विस्तार करने के साथ-साथ यहां से हवाई सेवा शुरू करने और यहां की बंद पडी कपडा मिल व सूतगिरणी को दोबारा शुरू किये जाने की मांग की है. इसके अलावा अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू करने के साथ ही विदर्भ क्षेत्र में तीन होमिओपैथीक कॉलेज शुरू किये जाने की भी उन्होंने मांग की है. इस पत्रकार परिषद में शहर भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

* शहर सहित जिले में गौवंश तस्करी पर तुरंत लगे अंकुश
– सांसद डॉ. बोंडे ने पुलिस महकमे को दिये सख्त निर्देश
– लगातार बढती गौवंश तस्करी को लेकर खडे बोल भी सुनाये
इसके साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आज अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय व जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस महकमे के मंथन हॉल में एक बैठक की. अमरावती रेंज के आईजी चंद्रकिशोर मीणा की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत इस बैठक में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अमरावती शहर सहित जिले और समूचे संभाग में लगातार बढ रही गौवंश तस्करी व गौवंश कटाई की घटनाओं पर अपनी चिंता जताते हुए पुलिस अधिकारियों से इस बारे में सवाल-जवाब किये. इसके तहत सांसद डॉ. बोंडे ने पुलिस महकमे द्वारा प्रस्तुत किये गये आंकडों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, पुलिस महकमे द्वारा वर्ष 2015 से लेकर अब तक गौवंश तस्करी के कई मामले पकडे तो गये है, किंतु इनमें सजा कितने मामलों में हुई और गौवंश तस्करों के खिलाफ आगे क्या कार्रवाई हुई, इसका संतोषजनक जवाब खुद पुलिस महकमे के पास नहीं है. इसके अलावा गौवंश तस्करों द्वारा किये जानेवाले हमलों से डरकर कई बार पुलिस अधिकारियों द्वारा गौवंश तस्करी व गौवंश कटाई के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं की जाती, यह एक तरह से पुलिस की हतबलता है. जिससे गौवंश तस्करों के हौसले दिनोेंदिन बुलंद होते जा रहे है. ऐसे में पुलिस को अपने कामकाज को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करना होगा. जिसके तहत गौवंश तस्करी के मामले में पकडे जानेवाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन को आरटीओ के जरिये हमेशा के लिए निरस्त करवाने के साथ ही इन वाहनों को चलानेवाले ड्राईवरों के लाईसेन्स भी हमेशा के लिए खारिज करवाने होंगे. तब कहीं जाकर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा. इस अवसर पर डॉ. अनिल बोंडे के साथ विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौरक्षा प्रमुख विजय शर्मा, अजीतपालसिंह मोंगा, गोपाल चंदन, प्रवीण तायडे व राजेश पाठक आदि भी बैठक में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button