अमरावती

अमरावती शाखा के 23 विद्यार्थी बने सीए

देश के 10 हजार 165 छात्र संभालेंगे चार्टर्ड एकाउंट का काम

अमरावती/दि.15 – जुलाई माह में संपूर्ण देश में सीए की परीक्षाएं हुई. जिसमेें विविध कोर्स अंतर्गत विद्यार्थियों ने सहभागी होकर परीक्षा दी थी. देश में कुल 194 सेंटर पर हुई परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ. सीए की परीक्षा में देशभर से कुल 10 हजार 165 छात्र सीए बने है. जबकि अमरावती डब्ल्यूआईआरसी अमरावती शाखा के 23 विद्यार्थी सीए बने है.
डब्ल्यू आईआरसी की अमरावती शाखा के अध्यक्ष सीए सुनील सलामपुरिया ने बताया कि जुलाई माह मेें सीए परीक्षा के फाउंडेशन कोर्स में 71 हजार 976 छात्रों में से 19 हजार 158 छात्र उत्तीर्ण हुए है. फाऊंडेशन कोर्स का इस साल 26.62 प्रतिशत रिजल्ट आया है. जिसमें 10 हजार 150 लड़के तथा 9008 लड़किंया शामिल है.
फाईनल के पुराने कोर्स में पहले ग्रुप से 12 हजार 556 छात्रों में से 1 हजार 348 छात्र (10.74 प्रतिशत) दूसरे ग्रुप से 17 हजार 44 में से 2 हजार 194 (12.87 प्रतिशत) तथा दोनों ग्रुप के 3 हजार 949 छात्रों में से 62 छात्र (1.57 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए. फाइनल के पुराने कोर्स के 2 हजार 391 तथा नये कोर्स के 7 हजार 774 छात्र इस प्रकार कुल 10 हजार 165 छात्र इस वर्ष पूरे देश में सीए बने हैं.

सीए शाखा ने किया अभिनंदन

अमरावती जिले की बात करें तो डब्ल्यूआईआरसी की अमरावती शाखा के 23 विद्यार्थियों ने फायनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बने है. जिसमें सीए मनीषा वर्मा, सीए शुभम टावरी, सीए आशीष पंजवानी, सीए तृप्ती चांडक, सीए रोशनी तरडेजा, प्राची खेमवानी, सीए गौरी ककरानिया, सीए सपना मुदवानी, सीए अपूर्वा सोनी, सीए मनीष खुशलानी, सीए प्रतुश टवानी, सीए पूजा भतविया, सीए यशस्वी पुंशी, सीए मनोज गुप्ता, सीए पवन रामटेके, सीए छाया मंडपे, सीए मनीषा माखीजा, सीए ऋषभ राठी, सीए रिषभ पोकरना, सीए शाहीद खान, सीए आरती अग्रवाल आदि का समावेश है. सभी का डब्ल्यूआईआरसी की अमरावती शाखा के अध्यक्ष सीए सुलतानपुर सलामपुरिया तथा टीम द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button