अमरावती

लालखडी से 23 हजार की शराब जब्त

अमरावती/दि.24 – शहर में सोमवार को दिनभर पुलिस की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई शुरु रहते समय नागपुरी गेट पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर लालखडी परिसर में छापा मारकर 23 हजार 608 रुपए की शराब जब्त कर एक को गिरफ्तार किया है.
लालखडी स्थित रेलवे पटरी के पास दो युवक अवैध शराब बिक्री कर रहे है इस तरह की जानकारी नागपुरी गेट पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देख शेख मिसार शेख भुरु (55, पन्नीपुरा, लालखडी) फरार हो गया. तथा पुलिस ने एक का पीछा कर शेख जुनैद शेख मिसार को गिरफ्तार किया. उसके घर की तलाशी तब घर में देशी शराब का स्टॉक मिला. पुलिस ने शेख जुनैद शेख मिसार को गिरफ्तार कर उसके पास से 23 हजार 608 रुपए की शराब जब्त की. इस कार्रवाई में नागपुरी गेट के पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत लभाने, पुलिस कर्मचारी प्रमोद गुडधे, बबलू येवतीकर, अखिल खान, विक्रम देशमुख, शेख आबीद, संजय भारसाकले, महिला पुलिस कर्मचारी हर्षाली, होमगार्ड मुज्जमिल, बडगे व महिला होमगार्ड रुपाली घरडे, पुष्पा वर्धे आदि का समावेश था.

Back to top button