डहाणू से पकडा गया 23 टन खैर लकडा
12 पहिया ट्रक भी जब्त, मेलघाट क्राइम सेल की शानदार कार्रवाई

परतवाडा /दि.8– मेलघाट वाइल्ड लाइफ क्राइम सेल द्वारा दिये गये मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर वन अधिकारियों ने थाने वनवृत्त विभाग अंतर्गत डहाणू से 23 टन खैर लकडे सहित 12 पहिया ट्रक जब्त किया. यह ट्रक खैर लकडे की खेप लादकर गुजरात की ओर जा रहा था. जिसके बारे में मेलघाट वाइल्ड लाइफ क्राइम सेल की ओर से मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर 6 फरवरी की रात इस ट्रक को पकडा गया.
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक व वनरक्षक आदर्श रेड्डी व विभागीय वन अधिकारी मनोज खैरनार के मार्गदर्शन में मेलघाट वाइल्ड लाइफ क्राइम सेल अमरावती के वन रक्षक आकाश सारडा, दिनेश केंद्रे, अनंता नायसे, स्वप्निल राउत व विशाल सुरतने के पथक द्वारा यह शानदार कार्रवाई की गई.
* ‘वह’ संदेहित नागा साधु फरार
अकोट में पकडी गई तेंदूआ खाल के मामले में भी मेलघाट क्राइम सेल ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि, इस मामले में एक नागा साधु का भी समावेश था. उक्त नागा साधु को इस मामले में अपना नाम आने की भनक लगते ही वह इस परिसर को छोडकर सीधे महाकुंभ में चला गया.