अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वरुड में 23 वें दिन 23 यूनिट संकलित

सांसद बोंडे की उपस्थिति में रक्तदान

* वर्ष के 365 दिन शिविर का संकल्प
अमरावती /दि.23– बीजेपी जिलाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की उपस्थिति में नववर्ष के 23 वें दिन वरुड के लोणी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में समाचार लिखे जाने तक 23 यूनिट का संकलन हुआ था. सांसद बोंडे ने प्रॉपर खून की कमी और मरीजों की परेशानी को देखते हुए संपूर्ण वर्ष में सैकडों शिविर का आयोजन का संकल्प किया है. जिससे जिले की हजारों यूनिट रक्त की डिमांड पूर्ण की जा सके.
ग्राम लोणी में हो रहे रक्तदान शिविर में सर्वश्री मंगेश कोरडे, घनश्याम घाटोले, प्रशांत मालपे, विनोद पायधरे, ताराचंद फुटाणे, शुभम काले, विनोद चौधरी, गजानन बोरकर, आशीष भोपले, किरण क्षीरसागर, राजेंद्र मालपे, संदीप क्षीरसागर, अतुल गुल्हाने, सुभाष मालपे, वैशाली मालपे, योगेश वांगे, तृप्ति अकरते, लक्ष्मीकांत काले, सुधीर ढोले, संदीप मालपे, उमेश अकरते, नितिन पाचघरे आदि का योगदान रहने की जानकारी सांसद प्रतिनिधि वैदेही उपासनी ने दी.

 

Back to top button