अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में 2300 डॉक्टर्स करेंगे वोटिंग

जीएमसी में 4 बूथ स्थापित

* मेडिकल काउंसिल का चुनाव
अमरावती/ दि. 2 – महाराष्ट्र राज्य मेडिकल काउंसिल के 9 पदों हेतु कल 3 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जा रहा है. राज्य व्यापी प्रक्रिया अंतर्गत अमरावती में पंजीकृत लगभग 2300 डॉक्टर्स इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. जिसके लिए जिला स्त्री अस्पताल परिसर में नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 4 बूथ बनाए गये हैं. मतदान की संपूर्ण तैयारी जिला सहायक चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे की देखरेख में होने की जानकारी दी गई है.
9 सदस्य चुने जायेंगे
चिकित्सा क्षेत्र के लोगोें ने बताया कि राज्य काउंसिल को ढेरो अधिकार होते हैं. अत: काउंसिल पर सदस्य बनने के लिए अनेक पदाधिकारी ललायित है. जानकारी है कि 9 पोस्ट के लिए 40 से अधिक उम्मीदवार मैदान में है. जो पिछले अनेक माह से अपना प्रचार व अनुरोध पूरे प्रांत के डॉक्टर्स से कर रहे हैं. यह भी उल्लेखनीय है कि 18 सदस्यीय काउंसिल पर 9 सदस्य शासन नामिनेट करता है. यह भी बता दें कि आइएमए के सभासद को काउंसिल सदस्य चुनने का वोटिंग अधिकार होता है. शहर में लगभग 1 हजार और देहातों में करीब 1300 डॉक्टर्स कल वोट डालेंगे.
गांवों से कैसे आयेंगे
मतदान के लिए सबेरे 8 से शाम 5 बजे तक समय मुकर्रर किया गया है. केवल अमरावती शहर में बूथ रखे जाने से गांव देहात के सभासदों को काउंसिल सदस्य चुनने के लिए अपने क्लीनिक बंद कर अमरावती आना होगा. देहातों में भी कुछ स्थानों पर मतदान केन्द्र रखे जाने की अपेक्षा अमरावती मंडल से बातचीत में कुछ डॉक्टर्स ने व्यक्त की.

Back to top button