अमरावती

2326 बच्चे संक्रमण की चपेट में

मई अंत तक 10 वर्ष से कम आयुवाले 1275 बच्चे व 1051 बच्चियां संक्रमित

अमरावती/दि.10 – कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को छोटे बच्चों के लिए खतरनाक बताया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी से इस बात को ध्यान में रखते हुए तमाम आवश्यक नियोजन किये जा रहे है. वहीं इससे पहले कोविड संक्रमण की पहली व दूसरी लहर के दौरान मई माह के अंत तक जिले में 10 वर्ष से कम आयुवाले 2 हजार 326 छोटे बच्चे कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके है. जिनमें 1 हजार 275 बच्चों व 1 हजार 51 बच्चियों का समावेश रहने की जानकारी है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, कोविड का संक्रमण किसी विशिष्ट आयुवर्ग के लोगों को अपना शिकार नहीं बना रहा, बल्कि हर आयुवर्ग के लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे है.
बता दें कि, अमरावती जिले में विगत वर्ष 4 अप्रैल को पहला कोविड संक्रमित मरीज पाया गया था. यहां से कोविड संक्रमण की पहली लहर शुरू हुई थी और फरवरी 2020 से इस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रारंभ हुआ. इस दौरान मई माह के अंत तक अमरावती जिले में कुल 92 हजार 248 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें 0 से 10 वर्ष आयुगुट में 2 हजार 326, 11 से 20 आयुगुट में 6 हजार 506, 21 से 30 वर्ष आयुगुट में 18 हजार 158, 21 से 45 वर्ष आयुगुट में 27 हजार 108, 46 से 60 वर्ष आयुगुट में 23 हजार 383 तथा 60 वर्ष से अधिक आयुगुट में 14 हजार 667 नागरिक कोविड संक्रमण की चपेट में आये है. इनमें 55 हजार 883 पुरूषों व 36 हजार 305 महिलाओं का समावेश था. साथ ही इसमें से 1 हजार 467 संक्रमितों की मई माह के अंत तक मौत हो चुकी थी. जिले में छोटे बच्चों के कोविड संक्रमित होने पर शुरूआती दौर में कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी. किंतु विगत अगस्त व सितंबर माह के दौरान जब पहली लहर के बीच कई छोटे बच्चे संक्रमण की चपेट में आये, तो इसके बाद जिला कोविड अस्पताल में बालरोग विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई और कुछ बेड छोटे बच्चों के लिए आरक्षित रखे गये. इसके साथ ही एक निजी अस्पताल में भी बालरोग विशेषज्ञ सहित तमाम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की जानकारी है.

आयुगुट अनुसार संक्रमितों की संख्या

आयुगुट        महिला      पुरूष
0 से 10          1,275        1,051
11 से 20        3,606        2,808
21 से 30       10,773       7,485
31 से 45       16,827      10,281
46 से 60       14,119        9,264
– 60 वर्ष से अधिक 9,441 5,326

सर्वाधिक संक्रमित 31 से 45 वर्ष आयुगुट में

जिले में 31 मई तक 92 हजार 148 नागरिक कोविड संक्रमण की चपेट में आये. जिनमें सर्वाधिक 27 हजार 108 मरीज 21 से 45 वर्ष आयुगुट के रहे. इनमें 16 हजार 847 पुरूषों व 10 हजार 221 महिलाओं का समावेश रहा.

20 वर्ष से कम आयुवाले 8,832 हुए संक्रमित

जिले में 31 मई तक 0 से 20 वर्ष आयुगुट में 8 हजार 832 संक्रमित पाये गये. जिनमें 4 हजार 883 बच्चे व युवक तथा 3 हजार 949 बच्चियां व युवतियों का समावेश है. इस आयुगुट में रोग प्रतिकारक शक्ति काफी अच्छी रहती है. जिसके चलते इस आयुगुट में मौत का प्रमाण बेहद नगण्य रहा. साथ ही इस आयुगुट में अधिकांश मरीज एसिम्टोमैटिक रहे. जिन्हें केवल आयसोलेशन में रखा गया.

छोटे बच्चों के लिए ये सावधानियां है जरूरी

छोटे बच्चों को भांप नहीं दी जानी चाहिए. साथ ही उन्हें घर के बुजुर्गों के संपर्क में नहीं आने देना चाहिए. इसके अलावा घरेलू उपचार और काढा आदी का उन पर अतिप्रयोग नहीं किया जाना चाहिए और रोगप्रतिकारक क्षमता बढाने हेतु बाजार में मिलनेवाली दवाईयों का प्रयोग भी टाला जाना चाहिए. इसके साथ ही छोटे बच्चों को उनके अभिभावकों के निरीक्षण में मास्क का प्रयोग अनिवार्य तौर पर करना चाहिए. साथ ही यदि उन्हें सर्दी-खांसी व बुखार, उलटी, दस्त, गले में दर्द व पेट में दर्द जैसी समस्याएं होती है, तो उन्हें तुरंत ही अपने नजदिकी डॉक्टर को दिखाया जाना चाहिए.

जिला कोविड अस्पताल में 60 बेड

कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान छोटे बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा जताया गया है. इस बात के मद्देनजर जिला कोविड अस्पताल में 60 बेड तथा सभी उपजिला अस्पतालों में 10-10 बेड छोटे बच्चों के लिए आरक्षित रखे गये है. इसके अलावा तहसीलस्तरीय दवाखानों व ग्रामीण अस्पतालों में भी 5-5 बेड की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा सभी स्थानों पर बालरोग विशेषज्ञों की संख्या भी बढाई जा रही है. ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button