5 माह में 233 सडक हादसें
अमरावती/दि.28– सन 2024 के पहले 5 माह दौरान जिले के ग्रामीण इलाकों में कुल 233 सडक हादसे घटित हुए. जिसमें से 121 हादसे प्राणांतिक रहे और इन हादसों में 136 लोगों की मौत हुई. मृतकों में 123 पुरुषों व 13 महिलाओं का समावेश रहा. जिसका सीधा मतलब है कि, अधिकांश पुरुष वाहन चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चला रहे थे. यहीं वजह है कि, मृतकों में पुरुषों का प्रमाण अधिक रहा. वहीं हादसों का शिकार होने वाली अधिकांश महिलाएं दुपहिया अथवा चारपहिया वाहन की पिछली सीट पर बैठी थी और वे एक तरह से पुरुष वाहन चालकों की लापरवाही का शिकार हुई.
* 102 लोग हमेशा के लिए अपंग
विगत 5 माह के दौरान 57 हादसे बेहद गंभीर स्वरुप के थे. जिनमें यद्यपि किसी की मौत नहीं हुई. परंतु 102 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. जिसमें से कई लोग स्थायी तौर पर अपंगत्व का शिकार हुए है. इनमें से कई लोगों के हाथ-पांव टूटे है, जो शल्यक्रिया के बाद भी सुधारें नहीं जा सके. ऐसे लोगों में 92 पुरुषों व 10 महिलाओं का समावेश है.
* राज्य महामार्ग और सावधानी जरुरी
जिले के ग्रामीण इलाकों में जनवरी से मई माह के दौरान कुल 233 सडक हादसे घटित हुए है. जिनमें सर्वाधिक 109 हादसे राज्य महामार्ग पर घटित हुए. इसके अलावा 50 हादसे राष्ट्रीय महामार्ग, 5 हादसे समृद्धि महामार्ग, 11 हादसे शहरी रास्तों व 58 हादसे ग्रामीण रास्तों पर घटित हुए. ऐसे में राज्य महामार्ग सहित सभी सडकों पर वाहन चलाते हुए सावधानी बरतना बेहद जरुरी है.
* किस तरह के कितने हादसे?
प्राणांतिक 121
गंभीर 57
छिटपूट 45
कोई नुकसान नहीं 10
* किस रास्ते पर कितनी मौते?
समृद्धि 04
राष्ट्रीय महामार्ग 31
राज्य महामार्ग 63
अर्बन रोड 06
c