अमरावतीमहाराष्ट्र

विविध संगीन मामलो के 234 ‘भाई’ वॉन्टेड

परप्रांतीय आरोपियों के कारण पुलिस की मर्यादा

* पुलिस स्टेशननिहाय दी गई जिम्मेदारी
अमरावती /दि. 22– विविध अपराध कर फरार होनेवाले अपराधियों की संख्या दिनोदिन बढती जा रही है. फिलहाल पुलिस के रिकॉर्ड पर फरार और वॉन्टेड ऐसे 336 अपराधी है. इसमें अवैध व्यवसाय करनेवाले सूत्रधारों का भी समावेश है.
पिछले एक साल में वॉन्टेड और फरार लोगों की सूची में 72 अपराधी बढ गए और 90 अपराधियों को पकडने में सफलता मिली. सेंधमारी, चोरी, अवैध व्यवसाय, शराब तस्करी, मारपीट आदि मामलो के कुछ कुख्यात भी वर्षो से वॉन्टेड सूची में है. उन्हें पकडने के लिए पुलिस को विशेष प्रयास करने पड रहे है. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी और थानेदार सहित ग्रामीण अपराध शाखा को कडे निर्देश दिए.

* 30 लोग गिरफ्तार
वर्ष 2024 के शुरुआत में फरार आरोपियों की संख्या 119 थी. इसमें दिसंबर अंत तक 13 की बढोतरी हुई. इसमें से 30 लोग गिरफ्तार किए गए.

* आरोपी की कुंडली एक क्लिक पर
गत वर्ष शुरुआत में वॉन्टेड का आंकडा 235 था. इसमें 59 की बढोतरी हुई और यह आंकडा 294 पर पहुंच गया. इसमें से 60 आरोपी पकडे गए. 234 वॉन्टेड आरोपियों की तलाश जारी है. ग्रामीण पुलिस के पास फरार और वॉन्टेड सभी अपराधियों की कुंडली लिखित और कंम्प्युटर में भी उपलब्ध है.

* 60 वॉन्टेड और 30 फरार आरोपी धरे गए
ग्रामीण पुलिस ने वर्ष 2024 में कुल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें अनेक आरोपी परप्रांतो में छिपे थे. वर्ष 2024 में 30 फरार और 60 वॉन्टेड आरोपियों को पकड लिया गया.

* 2024 के आंकडे
आरोपी बढोतरी कुल गिरफ्तार
फरार 13 132 30
वॉन्टेड 59 294 60

Back to top button