अमरावती /दि.25– विविध घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या दिनोंदिन बढ रही है. वर्तमान में पुलिस रिकॉर्ड पर फरार और वॉन्टेड 340 आरोपी है. इसमें अवैध व्यवसाय चलाने वाले सूत्रधारों का भी समावेश है. पिछले एक साल में वॉन्टेड व फरार आरोपियों की सूची में 37 लोग बढे है. जबकि इनमें से केवल 105 आरोपियों को पकडने में पुलिस को सफलता मिली है.
घरफोडी, चोरी, अवैध व्यवसाय, शराब तस्करी, मारपीट आदि मामलों के कुछ कुख्यात भी अनेक सालों से पुलिस की वॉन्टेड सूची में है. उन्हें पकडने के लिए पुलिस को विशेष प्रयास करने पडेंगे. वर्ष 2023 की शुरुआत में फरार आरोपियों की संख्या 119 थी. इसमें दिसंबर के अंत में 22 की बढोत्तरी हुई. इनमें से 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिछले वर्ष की शुरुआत में वॉन्टेड की आंकडेवारी 325 थी. इसमें 15 की बढोत्तरी होकर यह आंकडा 340 तक पहुंच गया है. इनमें से 105 आरोपी दबोचे गये. 235 वॉन्टेड आरोपी की तलाश जारी है.
* 151 आरोपी धरे गये
ग्रामीण पुलिस ने वर्ष 2023 में फरार और वॉन्टेड ऐसे कुल 151 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें से अनेक आरोपी परप्रांतों में छिपे थे. वर्ष 2023 में 46 फरार तथा 105 वॉन्टेड आरोपियों को पकडा गया.
* आरोपियों की कुंडली एक क्लीक पर
ग्रामीण पुलिस के पास फरार और वॉन्टेड ऐसे सभी आरोपियों की कुंडली लिखित स्वरुप सहित संगणक में भी एक क्लीक पर पुलिस विभाग के पास उपलब्ध है. फरार और वॉन्टेड का संपूर्ण लेखा-जोखा स्थानीय अपराध शाखा के पास भी उपलब्ध है.